‘लगान’ से ‘अंधाधुन’ तक, पिछले 20 सालों की सबसे यादगार फिल्में
ये फिल्में पॉपुलर कल्चर का हिस्सा हैं और हम इनके बगैर अपनी जिंदगी सोच भी नहीं सकते
स्तुति घोष
बॉलीवुड
Updated:
i
पिछले 20 सालों की सबसे यादगार फिल्में
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
ये साल का वो टाइम है जब सब अपनी लिस्ट लेकर तैयार हैं. इस साल की बेस्ट फिल्में, इस दशक के बेस्ट गाने और क्या-क्या... मैं आपके लिए लेकर आई हूं सिर्फ इन 10 सालों की नहीं, बल्कि पिछले 20 सालों की वो यादगार बॉलीवुड फिल्में, जिन्हें आप भुला नहीं पाएंगे. ये फिल्में पॉपुलर कल्चर का हिस्सा हैं और हम इनके बगैर अपनी जिंदगी सोच भी नहीं सकते. ये फिल्में सिनेमैटिकली बेस्ट फिल्में नहीं हैं, लेकिन ये फिल्में यादगार जरूर हैं.
जब वी मेट (2007)
दिल चाहता है (2001)
रंग दे बसंती (2006)
दंगल (2016), चक दे इंडिया (2007)
लगान (2001)
तारे जमीन पर (2007), 3 इडियट्स (2009)
कभी खुशी कभी गम (2001)
कहो ना प्यार है (2001), कोई मिल गया (2003)
गैंग्स ऑफ वासेपुर सीरीज (2012)
मुन्ना भाई सीरीज (2013)
तनु वेड्स मनु (2011)
गली बॉय (2019)
बाहुबली सीरीज (2015), अंधाधुन (2018)
हेरा फेरी (2000)
रॉकस्टार (2011), ऐ दिल है मुश्किल (2016)
उरी (2019), माई नेम इज खान (2010), प्यार का पंचनामा (2011)