‘मुल्क’ की रिलीज पर मुंबई की अदालत ने लगाई अंतरिम रोक

‘मुल्क’ में पहली बार ऋषि कपूर और तापसी पन्नू साथ आएंगे नजर

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
‘मुल्क’ में पहली बार ऋषि कपूर और तापसी पन्नू साथ आएंगे नजर
i
‘मुल्क’ में पहली बार ऋषि कपूर और तापसी पन्नू साथ आएंगे नजर
(फोटो: youtube screenshot)

advertisement

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'मुल्क' पर मुंबई की सेशन कोर्ट ने 2 अगस्त तक अंतरिम रोक लगा दी है. अब गुरुवार को सुनवाई के बाद ही इसकी रिलीज पर फैसला हो सकेगा.

फिल्म निर्माताओं ने इसकी रिलीज के लिए 3 अगस्त की तारीख तय की है.

क्यों लगी रोक?

फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए वंदना पुनवानी नाम की लड़की ने याचिका दायर की थी. उनका आरोप है कि प्रोडक्शन और एंटरटेनमेंट एजेंसी बनारस मीडिया वर्क्स ने 2011 में उनका मुंबई का बंगला किराए पर लिया था. इस बंगले को प्रोड्यूसर ऑफिस में बदलना चाहते थे, लेकिन सिविक बॉडी ने इसकी इजाजत नहीं दी.

‘मुल्क’ को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है और बनारस मीडिया वर्क्स उन्हीं की कंपनी है.
‘मुल्क’ एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है(फोटो: Facebook)

पुनवानी ने 2016 में अपना करीब 50 लाख का किराया लेने के लिए डिंडोशी सेशंस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अब इस महीने की शुरुआत में उन्होंने एक एप्लीकेशन कोर्ट में दायर की थी. इस एप्लीकेशन में उन्होंने कोर्ट से अपील की थी कि जब तक उनका मामला सुलझ नहीं जाता, 'मुल्क' की रिलीज रोक दी जाए.

इसके बाद एडिशनल सेशल जज एमएच शेख ने मंगलवार को फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी.

डायरेक्ट बोले- नहीं मिला कोर्ट का आदेश

'मुल्क' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कहा है कि फिल्म 3 अगस्‍त को ही रिलीज होगी. उन्होंने Twitter पर कहा:

‘‘कोर्ट ने मुल्क की रिलीज पर रोक लगा दी है, इस तरह की खबर Whatsapp ग्रुप और सोशल मीडिया पर फैल रही है. हमें इस तरह को कोई आदेश नहीं मिला है. अगर किसी ने इस तरह कोर्ट को भ्रम में रखा है और कोर्ट ने ऐसा ऑर्डर पास किया है, तो हम भी याचिका दायर करेंगे. तब तक सभी इंतजाम हो गए हैं और फिल्म 3 अगस्त को ही रिलीज होगी.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'मुल्क' एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है. इसमें एक आतंकी हमले के बाद मुराद अली मोहम्‍मद के किरदार में ऋषि कपूर और उनके परिवार पर देशद्रोह का आरोप लगता है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है.

तापसी पन्नू ऋषि कपूर की वकील के तौर पर नजर आएंगी. वहीं, आशुतोष राणा भी जबर्दस्त अंदाज में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: मुल्क’ के डायरेक्टर ने ट्रोलर्स को लिखा खुला खत, दिया करारा जवाब

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT