Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नसीरुद्दीन बोले- देश की हवा में घुला जहर, मुझे गुस्सा आता है 

नसीरुद्दीन बोले- देश की हवा में घुला जहर, मुझे गुस्सा आता है 

नसीर ने कहा, ‘’बच्चों के लिए होती है फिक्र, कल कोई भीड़ घेरकर पूछ सकती है कि हिंदू हो या मुस्लिम.’’

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
नसीरुद्दीन शाह ने ये साफ कर दिया कि इस देश को छोड़कर जाने का उनका कोई इरादा नहीं है
i
नसीरुद्दीन शाह ने ये साफ कर दिया कि इस देश को छोड़कर जाने का उनका कोई इरादा नहीं है
(फोटो: Instagram)

advertisement

नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. एक बार फिर उन्होंने ‘असहिष्णुता’ की बहस छेड़ दी है.

शाह ने कहा, ‘'हवा में जहर फैल चुका है, इस जिन्न को बोतल में बंद करना मुश्किल होगा. मुझे मेरे बच्चों के लिए डर लगता है कि कभी कोई उनको कहीं रोक कर उनसे पूछने लगे कि बताओ, तुम हिंदू हो या मुस्लिम?'’

उन्होंने ये भी कहा कि कई जगहों पर एक गाय की मौत को ज्यादा अहमियत दी जाती है और एक पुलिस अफसर की मौत को कम.

यूट्यूब पर शेयर हुआ वीडियो

नसीरुद्दीन शाह ने जिस वीडियो में ये बात कही है, वो यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है. 2 मिनट 10 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में नसीरुद्दीन शाह ने कई बातें कही हैं. उन्होंने हाल ही में हुए बुलंदशहर के दंगों को आधार बनाकर ये बाते कही हैं.

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, '‘मैंने अपने बच्चों को मजहबी शिक्षा नहीं दी है, क्योंकि मेरा मानना है कि अच्छाई और बुराई का मजहबी शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है.’'

‘’मुझे अपने बच्चों फिक्र होती है कि कल को कही कोई भीड़ उन्हें घेरकर पूछे कि बताओ तुम हिंदू हो या मुस्लिम, तो उनके पास कोई जवाब नहीं होगा.’’

शाह ने वीडियो के अंत में ये भी जोड़ा, '‘मुझे ये हालात जल्दी सुधरते तो नजर नहीं आ रहे. मुझे ये सब देखकर डर नहीं लगता, गुस्सा आता है. हर सही सोच वाले इंसान को भी डर नहीं लगना चाहिए, गुस्सा आना चाहिए. ये हमारा घर है, यहां से हमें कोई नहीं निकाल सकता.’'

देखें वीडियो :

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विराट कोहली पर भी की थी विवादित टिप्पणी

नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट लिखकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर टिप्पणी की थी. नसीरुद्दीन ने लिखा, '‘विराट कोहली सिर्फ दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बदतमीज खिलाड़ी भी हैं.’'

नसीरुद्दीन शाह ने ये भी लिखा था कि विराट की क्रिकेट की प्रतिभा उनके अहंकार और गलत रवैये के आगे फीकी पड़ जाती है. उन्‍होंने ये भी साफ कर दिया कि इस देश को छोड़कर जाने का फिलहाल उनका कोई इरादा नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Dec 2018,06:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT