Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नेहा कक्कड़ की फोटोज देख क्यों याद आई अुनुष्का-दीपिका की शादी?

नेहा कक्कड़ की फोटोज देख क्यों याद आई अुनुष्का-दीपिका की शादी?

नेहा कक्कड़ के शादी के जोड़े को दूसरी एक्टर्स के साथ जोड़कर देखा गया

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
नेहा कक्कड़ की शादी ने याद दिलाईं बॉलीवुड की रॉयल शादियां
i
नेहा कक्कड़ की शादी ने याद दिलाईं बॉलीवुड की रॉयल शादियां
(Instagram @Anushkasharma @Nehakakkar)

advertisement

पिछले दिनों मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी खूब चर्चा में रही. नेहा ने खुद अपनी हर सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जिसके बाद इन्हें काफी पसंद किया गया. शादी में नेता और रोहनप्रीत के स्टाइल और आउटफिट्स की भी खूब तारीफ हुई. लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर नेहा की शादी वाली तस्वीरों के साथ अनुष्का और दीपिका पादुकोण की तस्वीरें वायरल होने लगीं. लोगों ने कहा कि नेहा ने उन्हें कॉपी किया है. हम आपको बताते हैं इस पूरी बहस के पीछे का क्या कारण है.

नेहा और रोहनप्रीत देव अचानक ही शादी कर ली और शादी में कुछ करीबी मेहमान ही बुलाए गए. वहीं, दोनों का वेडिंग रिसेप्शन 26 अक्टूबर को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ. जिसके बाद अब न्यू कपल मुंबई पहुंच चुका है.

वायरल हुईं दीपिका-प्रियंका और अनुष्का की तस्वीरें

नेहा की शादी के बाद सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत की गुरुद्वारे में हुई शादी वाली तस्वीरें सामने आईं और इन तस्वीरों में नेहा और रोहनप्रीत के लुक की तुलना लोगों ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी की तस्वीरों से की गई.

Instagram/ @nehakakkar @Anushkasharma

इसके अलावा लाल रंग का लहंगा जिसे नेहा कक्कड़ ने दिल्ली में अपने नाइट वेडिंग फंक्शन के लिए पहना था, जो प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग आउटफिट में से काफी मिलता जुलता है. इसे लेकर भी लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए.

Instagram/ @PriyankaChopra @NehaKakkar

इतना ही नहीं, दीपिका और रणवीर की शादी से भी नेहा की शादी को कंपेयर किया गया. दीपिका की एक शादी की फोटो को नेहा की फोटो के साथ जोड़कर शेयर किया गया, जिसमें दोनों लगभग एक जैसे लुक में दिख रही हैं.

Instagram / @Nehakakkar @Deepikapadukone 
दरअसल शादी के कपड़े आमतौर पर एक जैसे ही लगते हैं, इसीलिए दुल्हन के जोड़े की तस्वीरों को एक साथ मिलाकर दिखाने से ये कॉपी किया लगता है. एक दूसरा कारण भी है कि इन सभी एक्टर के वेडिंग आउटफिट्स को एक डिजाइनर सब्य सांची ने डिजाइन किया था. 

अनुष्का-विराट की सीक्रेट वेडिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्‍का शर्मा और भारतीय क्रिकेट कप्‍तान विराट कोहली ने साल 2017 में इटली में गुपचुप तरीके से शादी की थी.शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया था.

  • शादी में अनुष्का ने जो लहंगा पहना था उसकी कीमत 40 से 45 लाख बताई जा रही थी. इस रॉयल शादी में अनुष्का ने कुछ चुनिंदा मेहमानों को ही न्योता भेजा था.
  • अपनी शादी के लिए विराट और अनुष्का ने दिल्ली बेस्ड वेडिंग प्लानर देविका नरेन और उनके फोटोग्राफर पति रदिक से कॉन्टैक्ट किया.
  • शादी के वेन्यू को एक गार्डन की तरह सजाया गया था, जिस रिजॉर्ट में विरुष्का की शादी हुई थी वो खास उनके लिए दिसंबर में खोला गया , वरना ये रिजॉर्ट हमेशा अप्रैल में खुलता है.
  • विरुष्का ने शादी के दो रिसेप्शन दिए थे. एक दिल्ली में तो दूसरा मुंबई में. दिल्ली में हुए रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे. इसके अलावा कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अनुष्का और कोहली की तरह रणवीर और दीपिका भी शादी के लिए इटली रवाना हुए थे. दीपवीर ने शादी को निजी रखने का फैसला किया था.

  • इटली के लोको मेक में इन दोनों की शादी हुई थी, इसीलिए कम लोगों को मैरिज सेरेमनी में इनवाइट किया गया था.
  • दीपिका-रणवीर की शादी के लिए The Wedding Filmer को हायर किया गया था. इससे पहले वेडिंग फिल्मर की टीम ने विराट कोहली और अनुष्का की शादी का जिम्मा उठाया था.
  • इवेंट में सेलफोन्स लाने की इजाजत नहीं थी. शादी में 30 करीबी फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को न्योता दिया गया था.

प्रियंका-निक की रॉयल वेडिंग

निक जोनस के साथ शादी को लेकर प्रियंका चोपड़ा खूब चर्चा में रहीं. कई महीनों तक लोगों के जेहन से प्रियंका और निक की शादी का खुमार नहीं उतरा था. ये रॉयल वेडिंग जोधपुर के उमेद भवन में हुई.

  • इस रॉयल वेडिंग में करीब 200 मेहमान शामिल हुए थे . मेहमानों के आने-जाने के लिए खास जेट प्लेन का इंतजाम किया गया था.
  • शादी में मेहमानों को लजीज व्यंजन परोसने का जिम्मा ताज होटल के 50 से ज्यादा शेफ को दिया गया था.
  • प्रियंका ने अपनी शादी में किसी भी बॉलीवुड सेलेब को इनवाइट नहीं किया था. हिंदू रीति-रिवाज से होने वाली शादी में प्रियंका डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला का डिजाइन आउटफिट कैरी किया था.
  • प्रियंका और निक की शादी के दो रिसेप्शन हुए थे. एक रिसेप्शन दिल्ली में 4 दिसंबर को तो दूसरा रिसेप्शन मुंबई में हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT