Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सेक्स, ख्वाहिशें और मॉर्डन प्यार की कहानी है ‘लस्ट स्टोरीज’

सेक्स, ख्वाहिशें और मॉर्डन प्यार की कहानी है ‘लस्ट स्टोरीज’

नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म ‘द लस्ट स्टोरीज’ का ट्रेलर रिलीज किया है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ का ट्रेलर रिलीज किया है
i
नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ का ट्रेलर रिलीज किया है
(फोटो:Facebook)

advertisement

नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म 'लस्ट स्टोरीज’का ट्रेलर रिलीज किया है. एक झलक में ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की याद दिलाने वाली इस फिल्म में निर्माताओं की लिस्ट में जोया अख्तर, करण जौहर, अनुराग कश्यप जैसे बड़े-बड़े नाम जुड़े हैं. फिल्म को दिवाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 2013 में आई फिल्म ‘बांबे टॉकीज’ की स्क्वील है.

इस फिल्म में राधिका आप्टे, मनीषा कोइराला, भूमि पेडनेकर, नेहा धूपिया, कायरा आडवाणी, विकी कौशल, संजय कपूर, जयदीप अहलावत, आकाश ठोसर और नील भूपलम लीड रोल में दिखाई देंगे. ये फिल्म चार अलग-अलग जिंदगियों पर आधारित है जिसमें एक्‍स्‍ट्रामेरिटल अफेयर, सेक्स, प्यार और ख्वाहिशें सबकुछ मौजूद है.

नील भूपलम और भूमि पेडनेकर का किरदार फिल्म में बहुत इंटरेस्टिंग तरीके से दिखाया गया है. भूमि घर में काम करने वाली नौकरानी के किरदार में नजर आ रही हैं और उन्हें घर के मालिक नील भूपलम से इश्क हो जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संजय कपूर, मनीषा कोइराला, जयदीप अहलावत जैसे मंझे हुए कलाकारों ने भी ट्रेलर में जान डाली है. इस कहानी में एक्‍स्‍ट्रामेरिटल अफेयर से जूझते हुए रिश्ते को दिखाया गया है.

‘पैडमेन’ में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकीं राधिका आप्टे इस फिल्म में आकाश ठोसर के साथ नजर आएंगी. ये कहानी यंगस्टर्स की लव स्टोरी और शादी को दिखाते हुए नजर आएगी.

एक कहानी में विक्की कौशल और उनकी पत्नी का किरदार निभा रही कियारा आडवाणी हैं. फिल्म की पूरी कहानी शादी और उसके बाद की जिंदगी पर आधारित दिखाई देती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT