Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी:तूतीकोरिन पर सितारों ने जताया शोक,इंटरनेशनल सीरीज में पंकज

Qफिल्मी:तूतीकोरिन पर सितारों ने जताया शोक,इंटरनेशनल सीरीज में पंकज

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज
i
सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)

advertisement

तमिलनाडु में 'बेगुनाहों की मौत' पर सितारों ने शोक जताया

आर.माधवन, सिद्धार्थ और जयराम रवि जैसी फिल्म स्टार्स ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में स्टरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गए नागरिकों की मौत पर शोक जताया है. सितारों ने ट्वीट करके अपनी बात सामने रखी.

आर.माधवन: ये पूरी तरह से दुखद और अस्वीकार्य है. स्थानीय लोगों की इच्छा और आवाज को सुनना होगा. कोई उन्हें क्यों नहीं सुन सकता? स्टरलाइट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति दिली संवेदना.

कार्तिक सुब्बाराज: चौंकाने वाला और भयानक! दुखद महसूस हो रहा है कि बेगुनाहों पर पुलिस ने गोलीबारी की. हमारे शासक और उनका शासन भयानक है.

जयम रवि: कौन एक इंसान द्वारा दूसरे का जीवन लेने का अधिकार देता है? स्टरलाइट विरोध प्रदर्शन के दौरान निर्दोषों की सामूहिक हत्या की दृढ़ता से निंदा करते हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

विशाल ददलानी: रासायनिक कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर भारतीय नागरिकों पर गोलीबारी. क्या तमाशा चल रहा है?

सिद्धार्थ: मृत प्रदर्शनकारियों की छाती पर लगी हर एक गोली तमिलनाडु सरकार के लिए शर्म की बात है. मारे गए बेगुनाहों और उनके परिवारों के लिए गहरी संवेदना और प्रार्थनाएं. हमारे इतिहास का एक काला दिन.

डेडपूल का ये सितारा भी अब नेटफ्लिक्स पर, 'सिक्स अंडरग्राउंड' में करेंगे काम

हाल ही में 'डेडपूल 2' में नजर आए हॉलीवुड एक्टर रयान रेनॉल्ड्स, माइकल बे की फिल्म 'सिक्स अंडरग्राउंड' में नजर आएंगे. नेटफ्लिक्स इस फिल्म के फांइनेंस में मदद करेगा साथ ही इसका ड्रिस्ट्रीब्यूशन भी संभालेगा. ये पहली बार है, जब ये एक्टर इस डायरेक्टर के साथ स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए काम करेगें.

'वैरायटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, ये डील नेटफ्लिक्स और फिल्म प्रमुख स्कॉट स्टबर के लिए एक और मील का पत्थर है, क्योंकि स्टूडियो लगातार टैलेंट को आकर्षित करता रहा है. नेटफ्लिक्स विल स्मिथ और ब्रैड पिट जैसे अन्य सितारों को भी आकर्षित कर रहा है, लेकिन माइकल इसके साथ जुड़ने वाले बड़े नामों वाले निर्देशकों में पहले हैं.

शिल्पा को किस करने वाले हॉलीवुड एक्टर की टीवी पर वापसी

हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे 'मदरफादरसन' शो के साथ लगभग 30 सालों बाद टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं. ये एक्टर हैं जो भारत में शिल्पा शेट्टी को किस करने पर सुर्खियों में आए थे.

'बीबीसी डॉट कॉम' के मुताबिक, वो बीबीसी के इस नए शो में अमेरिकी मीडिया शख्सियत का किरदार निभाएंगे, जिसमें 'पीकी ब्लिंडर्स' की कलाकार हेलन मैकक्रोरी भी होंगी.

(फोटो: Facebook)

'मदरफादरसन' एक व्यवसायी पिता मैक्स (गेरे), उनकी पूर्व पत्नी (हेलन) और उनके बेटे कैडेन (हावल) की कहानी है.

सीरीज में बीबीसी स्टूडियो ड्रामा लंदन द्वारा बनाए गए घंटे भर के आठ एपिसोड होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंटरनेशनल सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के रीमेक में पंकज त्रिपाठी

एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बीबीसी की इंटरनेशनल सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है. उनका कहना है कि वो दर्शकों को अपने किरदार से रूबरू कराने के लिए बेताब हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पंकज त्रिपाठी तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित फिल्म में जैकी श्रॉफ और विक्रांत मैसी के साथ दिखाई देंगे.

(फोटो: द क्विंट)

पंकज ने कहा, "ये मेरी बहुप्रत्याशित फिल्मों में से एक है. हमने शूटिंग शुरू कर दी है और तिग्मांशु धूलिया के साथ काम करना बेहद शानदार है, जिसकी मुझे उम्मीद थी. मैं दर्शकों को अपने किरदार से रूबरू कराने के लिए बेताब हूं."

'क्रिमिनल जस्टिस' पहली बार 2008 में प्रसारित हुआ था. इसमें बेन विशॉ ने बेन कॉल्टर नामक एक युवक की भूमिका निभाई थी जिस पर नशे की हालत में हत्या का इल्जाम लगता है, हालांकि उसे याद नहीं होता कि क्या उसने वह अपराध किया था.

2009 में इसकी दूसरी सीरीज में मैक्सिन पीक ने एक हाउस वाइफ जूलियट मिलर की भूमिका निभाई थी जिसके पति की बिस्तर पर हत्या कर दी गई थी.

'मंटो' में बिना मेकअप दिखेंगी रसिका दुग्गल

नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' में साफिया मंटो की भूमिका निभा रहीं हिरोइन रसिका दुग्गल ने बताया कि इस भूमिका के लिए उन्होंने मेकअप या प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल नहीं किया. 'मंटो' लेखक सादत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है. इसमें साफिया उनकी पत्नी की भूमिका में हैं.

रसिका ने कहा, "श्रीकांत और उनकी टीम ने किरदारों के स्वरूप को डिजाइन करने के लिए शानदार काम किया. ज्यादातर दिनों में मैंने बिना मेकअप के शूटिंग की. टीम ने सालों में बदलाव दिखाने के लिए छोटी-छोटी चीजों को बदला, क्योंकि फिल्म की कहानी छह साल से ज्यादा की है और मंटो और सफिया उन सालों में काफी मुश्किलों से गुजरते हैं."

'मंटो' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं.

ये भी पढ़ें-

Qपटनाः880 करोड़ की योजना को हरी झंडी,सुशील मोदी का राबड़ी पर कमेंट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT