निक ने प्रियंका से शादी के 7 महीने बाद बताया सात फेरों का मतलब
निक जोनस ने यूएस के चैट शो में बताया हिंदू परंपरा वाली शादी के सात फेेरों का मतलब
क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
i
प्रियंका चोपड़ा निक जोनस के साथ
(फोटो:इंस्टाग्राम)
✕
advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद अपना पहला बर्थडे मना रही हैं. 2018 में प्रियंका ने अमेरिकी पॉप सिंगर निक जोनस से हिंदू रिति रिवाज से शादी की थी. निक जोनस ने अपनी शादी के दिन को याद करते हुए यूएस के एक चैट शो में शादी के सात वचनों का मतलब बताया है.
निक अमेरिका के पॉपुलर वैराइटी शो ‘मार्था एंड स्नूप के एक एपिसोड में पहुंचे थे, जो मार्था स्टीवर्ट और अमेरिकन रैपर स्नूप डॉग ने को-हॉस्ट किया था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें निक अपनी शादी का जिक्र करते हुए बता रहे हैं कि किस तरह से उन्होंने प्रियंका से भारतीय परंपरा के हिसाब से शादी की थी और उनके साथ सात फेरे लिए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वीडियो में मार्था निक को याद दिलाती है कि वह शादीशुदा हैं और फिर स्नूप डॉग शादी के बारे में पूछते हैं जिसपर निक ने कहा-
प्रियंका बड़े भारतीय खानदान से हैं, मेरे पास सिर्फ मेरे भाई ही हैं. हमने जोधपुर में एक पैलेस में शादी की थी, जो बहुत सुंदर था. वहां खाना अच्छा था, अच्छा म्यूजिक था. फिर हमारे फेरे हुए, जो आग के चारों तरफ सात बार चलकर लिए थे, जिसका मतलब है सात जन्मों का बंधन. इसलिए मैं अब अच्छे से बंध गया हूं.