advertisement
दिल्ली पुलिस की इकनॉमिक ऑफेंसेस विंग ने सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case) से जुड़े 200 करोड़ की रंगदारी मामले में 2 सितंबर को एक्टर-डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) से पूछताछ की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर से पुलिस ने कई सवाल किए, जैसे उन्हें क्या गिफ्ट्स मिले थे, वो किससे बात करती थीं, वो उनसे कब मिली आदि.
उन्होंने आगे कहा कि चंद्रशेखर की पत्नी ने एक नेल आर्ट फंक्शन के लिए एक बार उनसे बात की थी और उसके बाद वो अक्सर उन्हें फोन करती थीं. उन्होंने ये भी कहा कि दोनों ने उन्हें एक बीएमडब्लू गाड़ी और कुछ चीजें गिफ्ट की थीं.
नोरा फतेही ने ये भी दावा किया कि उन्हें चंद्रशेखर के आपराधिक अतीत के बारे में जानकारी नहीं थी. उन्होंने ये भी कहा कि चंद्रशेखर की ज्यादातर बातचीत उनके मैनेजर और कजिन से होती थी, और उनसे बेहद कम बातचीत होती थी.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, EoW के स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि नोरा फतेही से 7 घंटे तक पूछताछ की गई. यादव ने कहा, "पूछताछ के दौरान, उन्होंने सहयोग किया, लेकिन कुछ सवारों के जवाब नहीं मिले."
सुकेश ने फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति एस सिंह को निशाना बनाकर 200 रुपये की ठगी को अंजाम दिया था. इसी मामले की जांच के दौरान जैकलीन का नाम सामने आया और अब ईडी ने उन्हें आरोपी बनाया है.
हाल ही में, 31 अगस्त को एक्टर जैकलीन फर्नांडिज को दिल्ली कोर्ट ने समन किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)