Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सलमान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले ऑफिसर को इनाम, सजा नहीं: CISF

सलमान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले ऑफिसर को इनाम, सजा नहीं: CISF

Salman Khan टाइगर-3 की शूटिंग के लिए रूस जा रहे थे.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>CISF अधिकारी ने सलमान खान को प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा था</p></div>
i

CISF अधिकारी ने सलमान खान को प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा था

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें, CISF (Central Industrial Security Force) के एक अधिकारी ने सलमान खान (Salman Khan) को एयरपोर्ट के सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा था. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी सुर्खियां में छा गया. इस पर CISF ने ट्वीट करते हुए ये स्पष्ट किया है कि अधिकारी को फटकार न लगाकर उसे प्रोत्साहित किया गया है.

20 अगस्त को पोस्ट किए गए वीडियो में सलमान खान टाइगर-3 की शूटिंग के लिए रूस जा रहे थे. एयरपोर्ट के टर्मिनल में प्रवेश करने के लिए सलमान खान जैसे तैयार हुए, सीआईएसएफ अधिकारी ने उन्हें पहले सिक्योरिटी प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए कहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लोगों ने अधिकारी के कार्य को सावधानीपूर्वक करने के लिए उसकी प्रशंसा की थी. हालांकि एक रिपोर्ट में सीआईएसएफ के एक अन्य अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि उसके सहयोगी का फोन जब्त कर लिया गया है ताकि वह मीडिया से संवाद नहीं कर सके. रिपोर्ट को खारिज करते हुए सीआईएसएफ ने ट्वीट किया कि इस ट्वीट की सामग्री गलत और बिना तथ्यात्मक आधार के है. इस मामले में संबंधित अधिकारी को अपने कर्तव्य के निर्वहन में अनुकरणीय व्यावसायिकता के लिए उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT