Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑस्कर 2019: रामी मलेक बेस्टर एक्टर, ओलिविया कोलमैन बेस्ट एक्ट्रेस

ऑस्कर 2019: रामी मलेक बेस्टर एक्टर, ओलिविया कोलमैन बेस्ट एक्ट्रेस

किस-किस को मिलेगा ऑस्कर अवॉर्ड 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
‘द फेवरेट’ के लिए ओलिविया कोलमैन और ‘बोहेमियन रोपसोडी’ के लिए रामी मालेक को मिला ऑस्कर
i
‘द फेवरेट’ के लिए ओलिविया कोलमैन और ‘बोहेमियन रोपसोडी’ के लिए रामी मालेक को मिला ऑस्कर
(फोटो: AP)

advertisement

लॉस एंजलिस के डॉलबी थिएटर में हुए 91वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में ग्रीन बुक ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. 'बोहेमियन रैपसोडी' के लिए रामी मालेक ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड 'द फेवरेट' के लिए ओलिविया कोलमैन को मिला.

इस बार ऑस्कर अवॉर्ड की खास बात रही मेंस्ट्रुएशन पर बनी फिल्म 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्र शॉर्ट सब्जेक्ट का ऑस्कर अवॉर्ड जीता. ये फिल्म भारत में पीरियड के मुद्दे पर बनी है. फिल्म को प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेंनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.

रोमा के लिए Alfonso Cuaron को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

अ स्टार इज बॉर्न के गाने शैलो ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

महेर्शाला अली ने ग्रीन बुक के लिए जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड Spider-Man: Into The Spider-Verse को मिला

बेस्ट फिल्म के लिए ये फिल्में नॉमिनेट हुई हैं.

  • रोमा ब्लैकलेंजमैन
  • ब्लैक पैंथर
  • बोहेमियन
  • रैपसोडी द फेवरिट
  • ग्रीन बुक
  • अ स्टार इज बॉर्न
  • वाइस

‘रोमा’ इस साल ऑस्कर अवॉर्ड जीतने की बड़ी दावेदार फिल्म मानी जा रही है. स्पेशिन और मैक्सिकन भाषा में बनी रोमा को ऑस्कर में 10 नॉमिनेशन मिले हैं. बेस्ट फिल्म के अलावा बेस्ट विदेशी फिल्म, बेस्ट निर्देशक, बेस्ट को-एक्टर, जैसे 10 नॉमिनेशन रोमा को मिले हैं. इस वर्ग में मुकाबला रोमा और ग्रीन बुक के बीच है. रोमा को BAFTA पुरस्कार और Directors Guild of America (DGA) पुरस्कार मिल चुका है, जबकि ग्रीन बुक को Producers Guild of America (PGA) और Golden Globe पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें-

ऑस्कर 2019: इस साल कौन जीतेगा एडवांस में जान लीजिए

बेस्ट एक्टर के उम्मीदवारों कि लिस्ट

  • क्रिश्चन बेल, वाइस
  • ब्रैडली कूपर, अ स्टार इज बॉर्न
  • वेलेम डेफो, एट एटरनिटीज गेट
  • रैमी मैलेक, बोहेमियन रैपसोडी
  • विगो मोरटेनसेन, ग्रीन बुक

मुकाबला क्रिश्चन बेल और रैमी मैलेक के बीच दिखता है. बेल नए रूपरंग में पर्दे पर आए हैं, लेकिन Golden Globe, BAFTA और Screen Actors Guild Awards पर कब्जा जमाने वाले मैलेक का पलड़ा भारी है. ब्रायन सिंगर से मिली बदनामी से मैलेक किसी प्रकार छुटकारा पाने में कामयाब रहे हैं और सिंगर के रूप में वोट पाने के मुकाबले में हैं.

ये भी पढ़ें-

Oscars 2019:किसे मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड?पूरी लिस्ट यहां देखें

कौन जीतेगा बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

  • येलित्जा अपारीसियो, रोमा
  • ग्लेन क्लोज, द वाइफ
  • ओलिविया कोलमैन, द फेवरिट
  • लेडी गागा, अ स्टार इज बॉर्न
  • मलेस्सा मकार्ती, कैन यू एवर फॉरगिव मी?

असली मुकाबला दो अनुभवियों के बीच है: ग्लेन क्लोज और ओलिविया कोलमैन. दोनों ने महत्त्वपूर्ण पुरस्कार जीते हैं और दोनों अच्छी रॉयल्टी पा रहे हैं, लेकिन क्लोज का पलड़ा भारी दिखता है. इंडस्ट्री में उनका काफी सम्मान है और वो छह बार विजेता रह चुकी हैं.

ऑस्कर्स रेड कार्पेट पर ऐवेंजर्स

ब्री लारसन, क्रिस ईवान्स और पॉल रुड भी ऑस्कर्स रेड कार्पेट पर नजर आए

(फोटो: AP)

गर्लफ्रेंड इरिना श्याक के साथ पहुंचे ब्रैडली कूपर

‘अ स्टार इज बॉर्न’ के लिए ब्रैडली बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए हैं.

(फोटो:AP)

ब्लैक पैंथर को मिला बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

रोमा ने जीता बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का ऑस्कर

साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड भी बोहेमियन रैपसोडी

बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए Paul Massey, Tim Cavagin और John Casali ने रिसीव किया अवॉर्ड

(फोटो: AP)

रोमा बेस्ट फॉरेन लैंगुएज फिल्म

फॉरेन लैंग्युएज फिल्मों की रेस में सबसे आगे चल रही रोमा ने जीता अवॉर्ड

(फोटो: AP)

बोहेमियन रैपसोडी को बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड

महेर्शाला अली ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर

महेर्शाला अली को ‘ग्रीन बुक’ के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड.

(फोटो: AP)

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म

एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवर्ड Spider-Man: Into The Spider-Verse को मिला.

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड Bao को मिला

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Oscars 2019 india: बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड इंडियन फिल्म 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' को

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी में नॉमिनेट हुई इंडियन शॉर्ट फिल्म 'पीरियड एंड ऑफ सेटेंस' ने ऑस्कर अपने नाम किया. इस फिल्म की डायरेक्टर रायका जेहताबची हैं और इसे गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेंनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.

लेडी गागा और ब्रैडली कूपर ने किया ऑस्कर में परफॉर्म

बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुए ब्रैडली कूपर और लेडी गागा ने स्टेज पर परफॉर्म किया. दोनों ने अपनी फिल्म ‘अ स्टार इज बॉर्न’ के गाने पर परफॉर्मेंस दी.

(फोटो: AP)

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर SKIN के नाम

Oscars 2019: ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड ग्रीन बुक ने जीता

ग्रीन बुक को Nick Vallelonga, Brian Currie और Peter Farrelly ने लिखा है. महेर्शाला अली को इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला है.

(फोटो: AP)

Blackkklansman को एडेप्टेड स्क्रीनप्ले

अवॉर्ड के साथ पोज करते ऑस्कर विनर्स

Oscars 2019: सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक पैंथर' ने ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड जीता

'अ स्टार इज बॉर्न' के गाने 'शैलो' ने जीता ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड

(फोटो: AP)

Oscars 2019: 'बोहेमियन रैपसोडी' के लिए रामी मालेक को मिला बेस्ट एक्टर

रामी मालेक ने 'बोहेमियन रैपसोडी' में अपनी शानदार फरफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया. 'बोहेमियन रैपसोडी' में मालेक ने क्वीन बैंड के सिंग फ्रेड्डी मर्करी का रोल निभाया है.

(फोटो: AP)

Oscars 2019: 'द फेवरेट' के लिए ओलिविया कोलमैन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

(फोटो: AP)

Oscars 2019: 'रोमा' के लिए Alfono Cuaron ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

'ग्रीन बुक' बेस्ट फिल्म

डायरेक्टर Peter Farrelly के साथ ‘ग्रीन बुक’ की पूरी कास्ट स्टेज पर बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड लेने पहुंची.

(फोटो: AP)

ऐसी दिखी विनर्स की खुशी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Feb 2019,07:39 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT