advertisement
फिल्म ‘पद्मावत’ (पहले ‘पद्मावती’) की रिलीज का इंतजार अब बस खत्म होने जा रहा है. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होगी. कहने को 25 को गुरुवार है. लेकिन फिल्म को इस दिन रिलीज करके 3 दिन की छुट्टियों का फायदा मिल सकेगा.
पहले ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी. लेकिन देश भर में फिल्म और उसके कलाकारों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद रिलीज को टाल दिया गया. इसके अलावा समय रहते, संजय लीला भंसाली और प्रोडक्शन कंपनी वायकॉम 18, सेंसर सर्टिफिकेट भी हासिल नहीं कर सके थे.
बाद में फिल्म सेंसर बोर्ड के एक्सपर्ट पैनल के पास पहुंची जिसमें इतिहासकार भी शामिल थे. फिल्म में मोटे तौर पर पांच बदलाव किए गए हैं जिसके बाद भंसाली की महत्वाकांक्षी फिल्म पद्मावत को सेंसर की हरी झंडी दिखाई गई.
पद्मावत की नई रिलीज डेट के साथ अब उसके अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से टकराने की बात भी तय हो गई है. लंबे अरसे से विवादों का सामना कर रही पद्मावत के सामने किसी और फिल्म का टिकना मुश्किल दिखता है. ऐसे में पैडमैन की रिलीज की तारीख भी बदली जा सकती है. खबर ये भी है कि नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी जो 26 जनवरी को रिलीज होनी थी, अब 9 फरवरी को रिलीज होगी.
पद्मावती को लेकर शहर-शहर चले प्रदर्शनों की अगुवाई ज्यादातर जगहों पर करणी सेना कर रही थी. करणी सेना का आरोप है कि फिल्म, चित्तौड़ की रानी, पद्मावती को गलत तरीके से पेश करती है. फिल्म सेंसर से भले पास हो गई हो लेकिन करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा कि इतने से वो संतुष्ट नहीं हैं. फिल्म पर पूरी तरह बैन लगाने की मांग की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)