Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दीपिका के बर्थडे पर ‘पम्मी’ बता रही हैं उन्हें चाहने की 6 वजह

दीपिका के बर्थडे पर ‘पम्मी’ बता रही हैं उन्हें चाहने की 6 वजह

आरजे स्तुति पम्मी कौर बन गई हैं, और बर्थडे गर्ल दीपिका पादुकोण के बारे में दिल खोलकर गुफ्तगू करने का फैसला किया है

स्तुति घोष
बॉलीवुड
Updated:
दीपिका पादुकोण की खूबियां गिना रही हैं पम्मी कौर
i
दीपिका पादुकोण की खूबियां गिना रही हैं पम्मी कौर
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

दीपिका पादुकोण का 32वां जन्मदिन है, इसलिए 'पम्मी कौर' शांत नहीं बैठ सकतीं. क्विंट की आरजे स्तुति अपने ईगो को ताक पर रखते हुए पम्मी कौर बन गई हैं और बर्थडे गर्ल दीपिका के बारे में दिल खोलकर गुफ्तगू करने का फैसला किया है. और ये हैं वो 6 चीजें, जो न केवल पम्मी, बल्कि हम सभी को 'मस्तानी' से प्यार करने को मजबूर करते हैं -

1. आप बड़े टैलेंटेड हो

दीपिका ने 'ओम शांति ओम' के साथ किंग खान के अपोजिट बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने हमें ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘रामलीला’, ‘पिकू’ और ‘बाजीराव’ जैसी हिट फिल्में दीं. इसलिए उनके जैसी होनहार ऐक्ट्रेस को ढूंढना आसान नहीं है.

2. आप बड़े प्रोफेशनल हो

रणबीर कपूर भले ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड रहे हैं, लेकिन जब बात रणबीर के साथ बड़े परदे पर रोमांस करने की हो, तो कहीं से भी पुराने रिश्ते की खटास स्क्रीन पर नजर नहीं आती. बॉलीवुड में ज्यादातर लोग अपने पुराने प्यार को लेकर मन में शिकायतें पाले रखते हैं, लेकिन दीपिका के साथ ऐसा बिलकुल भी नहीं है. रणबीर के साथ बिगड़े रिश्ते के बावजूद, दीपिका ने 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' में अपने प्रदर्शन के साथ हमारे दिलों को चुरा लिया.

3. आपमें अपनापन झलकता है

जी हां, अपनापन ! जब कभी लोग उनके डीप नेक पोशाकों और लंबी सेक्सी टांगों के बारे में उल्टी-सीधी बातें करते हैं, तो हम लड़कियां इसे बखूबी खुद से जोड़ पाते हैं, क्योंकि हम भी नैतिकता के ठेकेदारों का शिकार बनते रहे हैं.

4. आप किसी की गलत बात को नहीं सहते

हम सबको याद है कि कैसे उन्होंने ट्विटर पर 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को लताड़ लगाई थी. जब अखबार ने उनके क्लीवेज को लेकर बेहूदा खबर छापी थी.


"हां! मैं एक औरत हूं. मेरे पास स्तन और एक क्लीवेज है! इससे आपको कोई समस्या है!!??"

और करणी सेना पर जवाबी हमला करने का कितना बढ़िया तरीका था !

#Respect

5. मानसिक स्वास्थ्य की पैरोकार

उन्होंने डिप्रेशन के मुद्दे को भी सबके सामने लाकर तारीफ का काम किया. मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने और डिप्रेशन से जूझ रहे समाज के तबके की मदद के लिए उन्होंने 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन (TLLLF)' की शुरुआत की.

6. आप बड़े ही दिलेर किस्म के हो

हमें गर्व है कि तमाम विवादों और बवाल के बावजूद उन्होंने भंसाली का साथ नहीं छोड़ा है. 'रामलीला' के खिलाफ एफआईआर, 'बाजीराव मस्तानी' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और हालिया 'पद्मावती' विवाद के बावजूद, दीपिका अभी भी भंसाली के साथ खड़ी हैं. एक बार फिर- #Respect

दीपिका, हम उम्मीद करते हैं कि आपका पूरा साल बेहद अच्छा बीते, और जो कुछ भी आप करें- उसमें आपको ज्यादा शक्ति मिले.

जन्मदिन की शुभकामनाएं, हैपी बर्थडे !

स्क्रिप्ट: वत्सला सिंह और स्तुति घोष

कैमरा: शिव कुमार मौर्य

एडिटर: आशीष मैक्यून

प्रोड्यूसर: विवेक दास

ये भी पढ़ें - बर्थडे स्पेशल: दीपिका की फिल्मों के वो किरदार जो बन गए यादगार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jan 2018,01:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT