Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019परिणीति-सिद्धार्थ से सुनिए 40 जबरिया सलाह जो कपल्स को पकाती हैं

परिणीति-सिद्धार्थ से सुनिए 40 जबरिया सलाह जो कपल्स को पकाती हैं

थैंक्स... लेकिन नहीं चाहिए सलाह

दिव्या तलवार
बॉलीवुड
Published:
वो सलाह, जो किसी ने नहीं मांगी. 
i
वो सलाह, जो किसी ने नहीं मांगी. 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

एक्टर्स: सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा

कैमरा: संजॉय देब

वीडियो एडिटर: आशीष मैकक्यून

स्क्रिप्ट और प्रोड्यूसर: दिव्या तलवार

जबरिया जोड़ी के एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ने बताईं वो 40 अनचाहे सलाहें जो आम तौर पर कपल्स को दी जातीं हैं.

वो 40 अनचाही सलाह जो कपल्स को दी जाती हैं

1) अरे! 2 साल हो गए हैं शादी को. गुड न्यूज कब दे रहे हो?

2) आपकी बायोलॉजिकल क्लॉक टिक कर रही है.

3) ये स्टार्ट-अप रहने दो, एक स्टेबल नौकरी ले लो.

4) ये दारु और सिगरेट छोड़ दो. कन्सीव करने में प्रॉब्लम हो सकती है.

5) शादी के बाद जिम्मेदारियां बहुत बढ़ जाती हैं. अब थोड़ा बचत करना शुरू कर दो ना.

6) बॉयफ्रेंड है ना? तो अभी तक दूसरे लड़कों के साथ क्यों घूमती हो?

7) अरे, शादी के बाद भी जॉइंट फैमिली में ही रहना. तुम जब काम पर चले जाओगे, तो पीछे से दादा-दादी बच्चों को संभाल सकते हैं ना.

8) बड़ों से मिलो तो सर पर पल्लू तो कर लिया करो. अच्छा नहीं लगता है.

9) अपनी गर्लफ्रेंड पर थोड़ा कंट्रोल रखो. इतनी आजादी भी मत दो.

10) तुम देर तक काम कर रहीं थीं? पति को इतनी देर अकेला मत छोड़ा करो.

11) डे-केयर में बच्चे को रखा है? तुम लोगों का दिल कैसे मान लेता है?

12) Haww, तुम काम करती हो? घर पर ध्यान दो, काम को पति पर छोड़ दो.

13) अरे बेटा, तुमको अपनी पत्नी को काम छोड़ने और बच्चों पर ध्यान देने का ऑर्डर देना चाहिए. मर्द बनो!

14) अपने बच्चों से अलग रहने में तुम्हें गिल्टी महसूस नहीं होता है?

15) स्टे-ऐट-होम डैड? पागल हो गए हो क्या? ऐसा कुछ नहीं होता.

16) पार्ट-टाइम नौकरी कर लो. फ्रीलांस. वो तो और भी अच्छा है.

17) क्या तुम्हें पता होता है तुम्हारी पार्टनर सारा पैसा कहां खर्च कर रही है? उसके खर्चे कंट्रोल करने चाहिए तुम्हें.

18) वैसे तुम्हें काम करने की क्या जरुरत है? पति की कमाई तो काफी अच्छी है.

19) इस साल तुम कई जगह घूम आये ना? खर्चा थोड़ा कम करो. अपने भविष्य का सोचो यार.

20) चलो अब, अपनी जिंदगी की तुलना अपने पति से तो मत करो. शादी, डेटिंग करने जैसी नहीं हैं. दोनों इक्वल नहीं हो सकते.

21) क्या? तुम खाना बना रहे हो? तुम्हारी पत्नी को इन सब चीजों की आदत पड़ जाएगी.

22) देखो, अपने पति से ज्यादा कमाने की कोशिश मत करो. घर पर पावर पॉलिटिक्स शुरू हो जाती है.

23) तुम अपनी गर्लफ्रेंड से बिना बहस किये ही उसकी हर बात मान लेते हो. जोरू का गुलाम बनकर मत रहो. बाद में पछताना पड़ेगा.

24) अपने पति को बिस्तर में खुश रखो. वही अच्छी शादी-शुदा जिंदगी का सीक्रेट है.

25) यार, तुम लोग बहुत सालों से डेट कर रहे हो. "शादी के लिए तैयार नहीं हो" से क्या मतलब है?

26) कभी-कभी पति के लिए खाना बना लिया करो. तुमको पता है ना, एक आदमी के दिल का रास्ता

उसके पेट से हो कर गुजरता है.

27) अपनी पत्नी को गिफ्ट खरीद कर देते रहा करो, वो हमेशा खुश रहेगी.

28) थोड़ा गुस्सा कम करो. अगर अपना रिश्ता चलाना चाहती हो, तो एक इंसान को तो शांत होना ही पड़ेगा और वो तुम्हें ही करना पड़ेगा.

29) क्या? तुम्हें बच्चे नहीं चाहिए? ऐसे कैसे?

30) अभी कर लो बच्चे, मैं बोल रही हूं. नहीं तो बाद में पछताओगे. वो ही तुम्हारे बुढ़ापे का सहारा बनेंगे.

31) अरे, इतना इमोशनल मत हो यार. आदमियों को प्रैक्टिकल होना चाहिए. इमोशनल अपनी गर्लफ्रेंड को होने दो.

32) फेसबुक पर रिलेशनशिप स्टेटस अब तक 'सिंगल' क्यों है? इसको ऑफिशल क्यों नहीं कर रही हो?

33) एक और बच्चा कर लो. तुम्हारे बच्चे को कोई तो कंपनी चाहिए.

34) वो तुम्हारा बॉयफ्रेंड नहीं रहा अब. वो पति है अब तुम्हारा. उसको 'तू' क्यों बोल रही हो?

35) अपनी पत्नी को घर में पैंट मत पहनने दो. समझ रहे हो ना?

36) जो भी करना है, करो. बस अपने पति की परमिशन ले लो.

37) अरे यार अब ये पार्टी वगैरह करना बंद करो. थोड़ा जिम्मेदारियों को समझो. शादी हो चुकी है अब.

38) शादी में एडजस्ट करना सीखो. सब करते हैं और ऐसा ही होना भी चाहिए.

39) अरे लिव-इन में क्यों रहना है तुम्हें? इससे अच्छा तो शादी कर लो.

40) अपने पति, बच्चों, सास-ससुर, ससुराल में सबको और दूर-दूर के रिश्तेदारों को खुश रखो... बस!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT