advertisement
देसी गर्ल प्रियांका चोपड़ा अब रूसो ब्रदरेस के प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. अमेजॉन की 'सिटाडेल' सीरीज में प्रियंका रिचर्ड मैडेन के साथ नजर आएंगी. यह एक मल्टी स्टारर सीरीज है. ये दोनों स्टार्स यूएस के मदरशिप एडिशन में नजर आएंगे.
प्रियंका ने इस खबर को इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया और लिखा, ‘’मुझसे इंतजार नहीं हो पा रहा है. सुपर टैलेंटेड रिचर्ड मैडेन और रूसी ब्रदर्स के साथ उनकी नई सीरीज में काम करने का मैका मिला है. आप भी तैयार हो जाइए. CITADEL की ऐसी सीरीज होगी, जो कि मल्टी लेयर ग्लोबल प्रेंचाइजी मैकिस्को के प्रोडक्शन के साथ भी इस का इंटरकनेक्शन होगा.
पति निक जोनस ने भी प्रियंका को इस मौके पर बधाई दी है. निक ने लिखा, मुझे नाज है...इसका बेसब्री से इंतजार है, बधाई प्रियंका चोपड़ा.
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स में प्रियंका भी
एंटरटेनमेंट वीकली रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका और रिचर्ड स्टार्स इस जासूसी सीरीज में यूएस के मदरशिप एडिशन में नजर आएंगे. जिसमें भारत, इटली और मैक्सिको की लोकल लैंग्वेज प्रोडक्शन भी शामिल होगा. जोश एपेलबाउम, आंद्रे नेमेक, माइक लारोका इसके राइटर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स है .
गेम ऑफ थ्रोन्स में Robb Stark का किरदार निभाने वाले रिचर्ड फिल्म 1917 का भी हिस्सा रह चुके हैं. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट मोशन पिक्चर ड्रामा अवॉर्ड से भी उन्हें नवाजा गया था. वहीं प्रियंका बॉलीवड में क्वांटिको के जरिए अपनी खास पहचान बना चुकी है और हाल ही में ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आईं थीं. प्रियंका ने हाल ही में फिल्म द व्हाइट टाइगर की शूटिंग खत्म की है. इसमें प्रियंका के साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं और यह नेटफ्लिक्स hj रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: लोकतंत्र में आवाज उठाने वालों पर हिंसा गलत: प्रियंका चोपड़ा
यह भी पढ़ें: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में प्रियंका-निक का जलवा, देखें-तस्वीरें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)