advertisement
विवेक ओबरॉय की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' आज आखिरकार रिलीज होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है. विवेक ओबरॉय की ये फिल्म चुनावों से ठीक पहले 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा दी, जिसके बाद इसे अब लोकसभा चुनावों के नतीजों के ठीक अगले दिन रिलीज किया जा रहा है.
फिल्म में मोदी के बचपन से लेकर संन्यासी बनने और फिर आरएसएस से जुड़ने और पीएम बनने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में कई संवेदनशील मुद्दों- जैसे 2002 में हुए अक्षरधाम मंदिर में हमला, गुजरात दंगे और भारत-पाकिस्तान तनाव को भी दिखाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सोशल मीडिया को फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं. किसी ने फिल्म की तारीफों के पुल बांधे तो किसी ने विवेक की ओवर एक्टिंग का मजाक उड़ाया.
RJ और फिल्म क्रिटिक स्तुति घोष का मनना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक का डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले काफी कमजोर है. फिल्म में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं, जो कभी गलत नहीं हो सकते. यहां तक कि वो सपने में भी कुछ गलत नहीं कर सकते. ये कहना भी गलत नहीं होगा कि फिल्म में मोदी की छवि को जरूरत से ज्यादा चमका कर पेश किया गया है.
गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. ये स्क्रीनिंग इसलिए भी खास थी क्योंकि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने भरी मतों से जीत हासिल कर ली है. विवेक ओबेरॉय ने फिल्म की स्क्रीनिंग को खास बनाने के लिए सभी गेस्ट को चाय पिलाकर वेलकम किया. स्पेशल स्क्रीनिंग में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी फिल्म देखी.
पिछले कई महीनों से विवादों में घिरी विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी आज हुई रिलीज
‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बायोपिक का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. चुनावों के समय इसकी रिलीज का कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने जमकर विरोध किया था. पार्टियों का आरोप था कि इस फिल्म के जरिए चुनावों के समय में नरेंद्र मोदी की छवि चमकाने की कोशिश की जा रही है.
फिल्म के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जहां सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया था, वहीं आयोग ने इसपर रोक लगा दी थी. आयोग ने नरेंद्र मोदी पर बनी वेब सीरीज पर भी रोक लगाई थी.
फिल्म में जहां लीड रोल में विवेक ओबरॉय हैं, तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोल में में मनोज जोशी हैं. कई हिट टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं बरखा बिस्ट सेनगुप्ता पीएम की पत्नी जसोदा बेन के रोल में हैं. एक्ट्रेस जरीना वहाब ने फिल्म में नरेंद्र मोदी की मां, हीराबेन मोदी का किरदार निभाया है. फिल्म में मोदी के विरोधी के रोल में प्रशांत नारायणन दिखेंगे.