PM मोदी ने ‘कुली नंबर 1’ की टीम को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों देश को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री बनाने की अपील की थी.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों देश को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री बनाने की अपील की थी.
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों देश को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री बनाने की अपील की थी.
फोटो: Instagram 

advertisement

इस साल 15 अगस्त के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से देश को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री बनाने की अपील की थी. इसी तर्ज पर वरुण ने अपनी फिल्म 'कुली नंबर 1' के सेट से एक खास घोषणा करते हुए बताया था कि फिल्म की टीम प्लास्टिक फ्री होगी और पानी पीने के लिए स्टील की बॉटल्स का इस्तेमाल करेंगे. पीएम मोदी ने वरुण के इस कदम की सराहना करते हुए पूरी टीम की तारीफ की है.

पीएम मोदी ने वरुण का ट्वीट, रिट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘’कुली नंबर वन की टीम का सराहनीय कदम, मैं ये देखकर खुश हूं, कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को मुक्त करने में मदद कर रहे हैं.

सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री बनाने की मुहिम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों देश को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री बनाने की अपील की थी. पीएम ने कहा था कि 2 अक्टूबर को इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाएगा. इससे पहले वरुण ने अपनी फिल्म कुली नंबर वन की टीम के साथ देश को प्लास्टिक फ्री बनाने की शुरुआत कर दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुछ दिनों पहले वरुण धवन ने टीम की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था- "एक प्लास्टिक-मुक्त राष्ट्र होना हमारे प्रधानमंत्री द्वारा की गई महान पहल है, और आवश्यकता है कि हम सभी छोटे बदलाव करें. #CoolieNo1 के सेट पर हम अब केवल स्टील की बोतलों का उपयोग करेंगे." इस पहल के साथ, 'कुली नंबर 1' पहली प्लास्टिक-मुक्त बॉलीवुड फिल्म बन गई है.

पीएम मोदी की इस मुहिम को आमिर खान, करण जौहर और आयुष्मान खुराना भी सपोर्ट कर चुके हैं. कुली नंबर वन फिल्म साल 1995 में आई कुली नंबर वन की रीमेक है. जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे.

यह भी पढ़ें: कुली नंबर 1 फर्स्ट लुक:सलमान के बाद गोविंदा बनने की कोशिश में वरुण

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Sep 2019,11:27 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT