कलाम की बॉयोपिक का पोस्टर रिलीज,परेश रावल लीड रोल में

सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया पोस्टर रिलीज

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम
i
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम
(फोटो: PTI)

advertisement

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की बॉयोपिक का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. यह पोस्टर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रिलीज किया. जावड़ेकर ने कहा,

यह कहानी बताती है कि कैसे एक समर्पित इंसान ऊंचाई पर पहुंच सकता है. इस फिल्म को जगदीश धनेती, सुवर्णा पप्पू और जॉन मार्टिन ने को-प्रोड्यूस किया है. फिल्म इस साल के आखिर में थियेटरों में पहुंच जाएगी.
प्रकाश जावड़ेकर,  सूचना-प्रसारण मंत्री

परेश रावल निभा रहे हैं कलाम का किरदार

इस बॉयोपिक में एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार मशहूर एक्टर परेश रावल निभा रहे हैं. उन्होंने चार जनवरी को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी थी. ट्वीट में उन्होंने कलाम को संत बताया था. रावल ने लिखा था,

<b>मेरे नज़रिये में वे संत कलाम थे. मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मुझे कलाम साहब की बॉयोपिक में काम करने का मौका मिल रहा है.</b>
परेश रावल,&nbsp; बॉलीवुड एक्टर

कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में बेहद गरीब परिवार में हुआ था. उन्हें भारत का मिसाईल मैन कहा जाता है. भारत उन्हीं के वैज्ञानिक नेतृत्व में 1998 में परमाणु शक्ति संपन्न देश बना था. एपीजे अब्दुल कलाम 2002 से 2007 के बीच भारत के राष्ट्रपति भी बने. 2015 में मेघालय के शिलांग में उनकी मृत्यु हुई.

पढे़ें ये भी: 16 साल तक 20 किमी दूर रह रहे थे ‘लापता’ पिता, मौत के बाद पता चला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT