advertisement
प्रियंका ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक 5 लाइफ लेसन वीडियो शेयर किया है. उनके ये टिप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो हाल ही में अमेरिकन मैग्जीन 'इन स्टाइल' के जुलाई 2019 एडिशन के लिए किए गए फोटोशूट का है.
इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में प्रियंका ने लिखा, '5 लाइफ लेसन विथ यॉर ट्रूली.' वीडियो में प्रियंका ने अपने देसी अंदाज में सभी का नमस्ते के साथ स्वागत किया. उन्होंने बोला 'नमस्ते, स्वागत है आप सभी का 'लाइफ लेसंस' विथ प्रियंका चोपड़ा जोनस में.' और फिर उन्होंने अपने फैंस से 5 बेहद मजेदार टिप्स शेयर किए.
पीसी ने अपने फैंस को सबसे पहली टिप दी है की 'हमेशा अपनी स्कर्ट से बड़े बने'. और फिर कैमरा उनके खूबसूरत लहंगे पर फोकस होता है जिसे डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है.
प्रियंका का दूसरा लाइफ लेसन एक गोल्डन साड़ी में है. इस साड़ी को प्रियंका ने विदाउट ब्लाउज पहना है. और इसी से जुड़ी उन्होंने दूसरी टिप भी दी है. उनका दूसरा लाइफ लेसन है 'छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है'.
प्रियंका का साड़ी को लेकर प्यार उनकी तीसरी टिप में भी नजर आता है. उनकी तीसरी टिप है, "साड़ी, नॉट सॉरी!" इस क्लिप में उन्होंने डिजाइनर सब्य साची की साड़ी को एक ब्रेसलेट के साथ पहना है.
हॉलीवुड और बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर चुकी प्रियंका को शोर शराबा बहुत पसंद है और इस बात को खुद उन्होंने अपने अगले टिप में भी बताया है. उनकी चौथी टिप है "थोड़ी हल्लेबाजी करें". इस टिप को देते वक्त उन्होंने ब्लैक ड्रेस को जैकेट के साथ पहना है. अपने टिप के जोश में डूबी प्रियंका ने इस ऑउटफिट के साथ घुंघरू भी पहने है.
अपनी लास्ट टिप में प्रियंका ने सबका दिल जीत लिया है. अपनी पांचवी और आखिरी टिप में प्रियंका पैचवर्क किए हुए ट्राउजर में योगा करते हुए दिखी. उनकी लास्ट टिप है, "कोई भी मतभेद हो तो उसे सुलझाएं"
प्रियंका अब फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है. इस फिल्म को 'मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' के डायरेक्ट करने वाली शोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में प्रियंका एक बार फिर फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी. जायरा वसीम फिल्म में उनकी बेटी की भूमिका निभाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)