प्रियंका चोपड़ा करेंगी ऑस्कर 2018  के नॉमिनेशन का ऐलान

नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट 23 जनवरी को आएगी

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
प्रियंका चोपड़ा करेंगी ऑस्कर 2018  के नॉमिनेशन का ऐलान
i
प्रियंका चोपड़ा करेंगी ऑस्कर 2018  के नॉमिनेशन का ऐलान
(फोटो: Twitter)

advertisement

इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा अब ऑस्कर अवार्ड 2018 के नॉमिनेशन का ऐलान करती नजर आएंगी. ये अकैडमी का 90वां अवॉर्ड्स होगा. इस काम के लिए प्रियंका को आधिकारिक रूप से चुना गया है. द अकेडमी के सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई. इसमें प्रियंका बिहाइंड सीन शूट करती नजर आ रही हैं.

नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट 23 जनवरी को आएगी. इसकी अनाउंसमेंट आप मंगलवार ऑस्कर डॉट कॉम, ऑस्कर डॉट ओआरजी और द अकेडमी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. ये अवॉर्ड 4 मार्च 2018 को दिए जाएगा.

हॉलीवुड स्टार बन चुकी हैं प्रियंका

प्रियंका 'क्वांटिको 3' के सीजन में तो काम कर ही रही हैं. प्रियंका एक बार फिर एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिश के रूप में दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आएंगी. इसके अलावा वो हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में नजर आ चुकी हैं. ऑस्कर में प्रियंका साल 2016 में डेब्यू कर चुकी हैं, इसलिए उनके लिए ऑस्कर नया अनुभव नहीं है.

राकेश शर्मा की बायोपिक में काम करेंगी प्रियंका?

प्रियंका चोपड़ा, अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में अंतरिक्ष यात्री का रोल निभाने वाली हैं, लेकिन हाल ही में आमिर खान ने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के लिए अब शाहरुख को अप्रोच किया गया है. शाहरुख और प्रियंका के इतिहास पर नजर डालें तो लगता नहीं कि वो शाहरुख के साथ फिल्म में काम करने को राजी होंगी. जबकि खबरों की मानें तो आमिर ने इसलिए काम करने से मना कर दिया क्योंकि वो महाभारत सीरीज के प्रोजेक्ट में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें: फिल्मफेयर अवॉर्ड का ऐलान, जानिए किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT