Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: ‘पैडमैन’ का लुक जारी, राजकुमार राव का मोदी को न्योता

Qफिल्मी: ‘पैडमैन’ का लुक जारी, राजकुमार राव का मोदी को न्योता

देखिए मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें 

द क्विंट
बॉलीवुड
Updated:
देखिए मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें 
i
देखिए मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें 
( फोटो:द क्विंट )

advertisement

'एस दुर्गा' बिना सेंसर की हुई फिल्म : पर्रिकर

गोवा अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में 'न्यूड' और 'एस दुर्गा' फिल्म को नहीं दिखाए जाने के फैसले पर सरकार का रूख कायम है. इस फेस्टिवल के जूरी के प्रमुख सुजॉय घोष ने भले ही विरोधस्वरूप अपना इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन ये दोनों फिल्में किसी भी हालत में फिल्म फेस्टिवल में नहीं दिखाई जाएंगी.

सुजॉय घोष के इस्तीफे को लेकर श्याम बेनेगल समेत कई बड़ी फिल्मी हस्तियों ने सरकार की आलोचना की है. सूचना प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक उनके इस्तीफे से सरकार बिल्कुल दबाव में नहीं आएगी और इन फिल्मों के बारे में सरकार का फैसला नहीं बदलेगा.

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि फिल्म 'एस दुर्गा' व 'न्यूड' को आने वाले आईएफएफआई 'इंडियन पैनोरमा' में प्रदर्शन कार्यक्रम से हटा दिया गया है.

पर्रिकर एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा के अध्यक्ष हैं. यह सोसाइटी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) की सह मेजबान है. पर्रिकर ने कहा कि सनल कुमार शशिधरन की मलयालय फिल्म ‘एस दुर्गा’ दो अन्य फिल्म समारोहों में कट के साथ जमा की गई थी, क्योंकि इससे धार्मिक भावनाओं को आहत होने की संभावना थी.

पर्रिकर ने कहा, "न्यूड' फिल्म अभी भी पूरी नहीं है. यहां तक कि यदि इसे ज्यूरी चुनती है और अगर यह पूरी नहीं है और इसे सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला है, तो पूरी प्रक्रिया के पूर्ण होने तक इसे नहीं दिखाया जा सकता.

'करीब करीब सिंगल' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

फिल्म 'करीब करीब सिंगल' का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जलवा बरकरार है. फिल्म मंगलवार तक अच्छा बिजनेस कर चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार तक यह फिल्म 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म भले ही कमाने के मामले में धीमी चाल चल रही हो, लेकिन दर्शकों को ये फिल्म पसंद आ रही है.

‘करीब करीब सिंगल’ का 5 दिन का कलेक्शन

शुक्रवार- 1,70,00,000

शनिवार- 3,00,00,000

रविवार- 3,50,00,000

सोमवार- 1,00,00,000

मंगलवार- 1,00,00,000

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अक्षय कुमार ने किया ‘पैडमैन’ के दूसरे किरदारों का लुक जारी

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म के दूसरे किरदारों का लुक जारी किया है. एक्ट्रेस सोनम कपूर और राधिका आप्टे के साथ अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का लुक शेयर किया है.

अक्षय ने दो फोटो शेयर किए हैं.एक फोटो में अक्षय,  सोनम कपूर के साथ बैलगाड़ी पर बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं अक्षय दूसरी फोटो में वो राधिका आप्टे के साथ दिख रहे हैं.

ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन हाउस की ये फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी.

राजकुमार ने 'बोस' की स्क्रीनिंग के लिए दिया पीएम मोदी को न्योता

एक्टर राजकुमार राव ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'बोस: डेड/अलाइव' की स्क्रीनिंग के लिए पीएम मोदी को न्योता दिया है. इस सीरिज में राव स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभा रहे हैं.राव ने कहा कि

‘एक दिग्गज जिन्होंने हर भारतीय को प्रेरित किया. एक रहस्य जिससे हम 72 सालों तक बचते रहे. एक व्यक्ति जिसने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी. नरेंद्र मोदी जी, हम आपको अपने वेब शो ‘बोस: डेड ऑर अलाइव’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर आमंत्रित करते हैं. जय हिन्द.’

राजकुमार ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विरासत के सम्मान में की जा रही स्क्रीनिंग पर मौजूद रहने का अनुरोध किया. एकता कपूर की इस वेब सीरीज का निर्देशन पुलकित ने किया है और हंसल मेहता इससे बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर जुड़े हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Nov 2017,08:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT