Raghav Chadha और Parineeti Chopra की 13 मई को दिल्ली में होगी सगाई

राघव चड्ढा के करीबी सूत्र की मानें तो दोनों इस साल के अंत तक शादी करेंगे.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL मैच के दौरान राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा</p></div>
i

IPL मैच के दौरान राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा

(फोटो: PTI)

advertisement

पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में छाए आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और बॉलीवुड एक्टर परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के रिश्ते को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि दोनों 13 मई को सगाई करने जा रहे हैं. राघव चड्ढा के करीबी सूत्र के हवाले से क्विंट हिंदी को पता चला है कि दोनों की सगाई नई दिल्ली में होगी.

सूत्र के मुताबिक, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. बता दें कि दोनों ने साथ में लंदन के लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से पढ़ाई की है.

साल के अंत में होगी शादी

राघव चड्ढा के करीबी सूत्र की मानें तो दोनों इस साल के अंत तक शादी करेंगे. परिणीति की कजिन प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लंबे समय से सुर्खियों में राघव-परिणीति

राघव और परिणीति के रिश्ते पर सुर्खियां तब बनीं, जब दोनों मुंबई में साथ लंच करते हुए नजर आए. इसके बाद हाल ही में दोनों को पंजाब के मोहाली में आईपीएल मैच के दौरान भी साथ देखा गया था.

IPL मैच के दौरान राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा

(फोटो: PTI)

वहीं, 7 मई को भी दोनों को मुंबई में साथ में डिनर पर देखा गया था, जहां परीणीति ने हाथ में पीला धागा बांधा हुआ था. फैंस ने कयास लगाया था कि दोनों का रोका हो चुका है.

राघव और परीणीति मीडिया में साथ तो नजर आ रहे हैं, लेकिन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को मीडिया के सामने न स्वीकार किया और न इससे इनकार किया.

पिछले महीने AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने एक ट्वीट में दोनों को बधाई दी थी. उन्होंने लिखा था, "मैं राघव चड्ढा और परीणीति चोपड़ा को बधाई देता हूं. उनका साथ प्यार और खुशियों से भरा रहे." वहीं, 'कोड नेम: तिरंगा' में परीणीति चोपड़ा के को-स्टार हार्डी संधू ने भी एक इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते को कंफर्म करते हुए कहा था कि वो दोनों के लिए काफी खुश हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT