advertisement
बॉलीवुड(Bollywood) में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, तो वो राजकुमार रॉव (Rajkummar Rao) की शादी की हो रही है. एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा पॉल (Actress Patralekha Paul) 15 नवंबर यानी आज चड़ीगढ़ में एक-दूजे के होने जा रहे हैं. शादी की सभी रस्में शुरू हो गई हैं. राजकुमार राव से आप सभी वाकिफ हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी फैमिल में कौन-कौन है?अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं.
राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुड़गांव (गुरुग्राम) में हुआ था. उनके पिता, सत्य प्रकाश यादव हरियाणा के राजस्व विभाग में एक सरकारी कर्मचारी थे, और उनकी मां, कमलेश यादव एक गृहिणी थीं. उनके माता और पिता की मृत्यु क्रमशः 2016 और 2019 में हुई थी. राजकुमार के दो बड़े भाई-बहन है.
राजकुमार राव ने अपनी 12वीं कक्षा गुड़गांव के ब्लू बेल्स मॉडल स्कूल से पूरी की, जहां उन्होंने स्कूली नाटकों में भाग लिया. इसके बाद कला में स्नातक की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की. राव ने एफटीआईआई, पुणे से भी पढ़ाई की जिसके बाद वो मुंबई शिफ्ट हो गए.
एक्टर राजकुमार रॉव के मा-बाप अब इस दुनिया में नहीं है. उनके पिता सत्यपाल यादव का साल 2019 में गुरूग्राम में निधन हो गया था. वहीं, साल 2016 में उनकी मां कमलेश यादव का भी निधन हो गया, उस समय राजकुमार रॉव फिल्म न्यूटन की शूटिंग कर रहे थे. इसके अलावा उनके परिवार में उनकी बड़ी बहन मोनिका यादव हैं, जो एक हाउसवाइफ हैं. वहीं, एक बड़ा भाई अमित यादव है जो एक बिजनेसमैन है.
राजकुमार राव ने अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म रण (2010) से की, उन्होंने फिल्म में टीवी न्यूजरीडर की सहायक भूमिका निभाई. बाद में उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्में कीं.
आपको बता दें, राजकुमार राव एक्ट्रेस पत्रलेखा राव से शादी करने जा रहे हैं. राजकुमार राव और पत्रलेखा पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अपनी लव स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए, दोनों 11 से 15 नवंबर के बीच शादी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों चंडीगढ़ में शादी कर रहे हैं. कोविड के चलते शादी में केवल करीबी मेहमान शामिल होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)