advertisement
बॉलीवुड में इन दिनों कई सितारों की शादी के चर्चे जोरों पर हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की खबरें हैं. लेकिन इन सबसे पहले बाजी मारते दिख रहे हैं एक्टर राजकुमार रॉव (Rajkumar Rao) और एक्ट्रेस पत्रलेखा पॉल (Patralekhaa Paul). दोनों बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. रिपोर्टस के मुताबिक, शादी 11 से 12 नवंबर के बीच चंडीगढ़ में होगी.
राजकुमार के बारे में तो सब लोग वाकिफ हैं, आइए आपको मिलवाते हैं एक्टर और उनकी होने वाली पत्नी पत्रलेखा से.
पत्रलेखा पॉल का जन्म मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में 20 फरवरी, 1989 को हुआ था. उनके पिता पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और मां एक गृहिणी है. उनकी दादी एक कवयित्री थीं. पत्रलेखा के दो भाई-बहन हैं, बहन का नाम परनालेखा और भाई का नाम अग्निश है.
पत्रलेखा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई असम के एक बोर्डिंग स्कूल से की थी और ग्रेजुएशन बैंगलोर के बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल से किया था. एक्टर ने एक बार खुलासा किया था कि उनके पिता उनके एक्टिंग करियर के पक्ष में नहीं थे, क्योंकि वह चाहते थे कि वह उनके नक्शेकदम पर चलें और CA को करियर के रूप में चुनें, लेकिन पत्रलेखा को एक्टिंग में दिलचस्पी थी और उन्होंने इसे करियर के रूप में अपनाया.
आपको बता दें, बॉलीवुड में मौका मिलने से पहले पत्रलेखा को अपने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ब्लैकबेरी, टाटा डोकोमो और कई अन्य विज्ञापनों सहित कुछ विज्ञापनों में आने का मौका मिला. 2014 में पत्रलेखा ने राजकुमार के ऑपोजिट फिल्म 'सिटी लाइट्स' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया था.
राजकुमार राव और पत्रलेखा, एक-दूसरे को पिछले एक दशक से जानते है. दोनों ने बॉलीवुड में फिल्म करने से पहले एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था.अपनी लव स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए, दोनों के 11 से 12 नवंबर के बीच शादी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों चंडीगढ़ में शादी कर रहे हैं. कोविड के चलते शादी में केवल करीबी मेहमान शामिल होंगे.
'सिटी लाइट्स' के अलावा, पत्रलेखा 'लव गेम्स', 'नानू की जानू 'और 'बॉस', 'बदनाम गली' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)