Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजकुमार राव से शादी करने जा रहीं एक्टर पत्रलेखा कौन हैं?

राजकुमार राव से शादी करने जा रहीं एक्टर पत्रलेखा कौन हैं?

Rajkummar Rao और Patralekha Paul पिछले 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजकुमार राव और पत्रलेखा</p></div>
i

राजकुमार राव और पत्रलेखा

(फोटो: इंस्टाग्राम/राजकुमार राव)

advertisement

बॉलीवुड में इन दिनों कई सितारों की शादी के चर्चे जोरों पर हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की खबरें हैं. लेकिन इन सबसे पहले बाजी मारते दिख रहे हैं एक्टर राजकुमार रॉव (Rajkumar Rao) और एक्ट्रेस पत्रलेखा पॉल (Patralekhaa Paul). दोनों बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. रिपोर्टस के मुताबिक, शादी 11 से 12 नवंबर के बीच चंडीगढ़ में होगी.

राजकुमार राव और पत्रलेखा पिछले 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

राजकुमार के बारे में तो सब लोग वाकिफ हैं, आइए आपको मिलवाते हैं एक्टर और उनकी होने वाली पत्नी पत्रलेखा से.

मेघालय से रखती हैं ताल्लुक

पत्रलेखा पॉल का जन्म मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में 20 फरवरी, 1989 को हुआ था. उनके पिता पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और मां एक गृहिणी है. उनकी दादी एक कवयित्री थीं. पत्रलेखा के दो भाई-बहन हैं, बहन का नाम परनालेखा और भाई का नाम अग्निश है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक्टिंग को चुना करियर

पत्रलेखा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई असम के एक बोर्डिंग स्कूल से की थी और ग्रेजुएशन बैंगलोर के बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल से किया था. एक्टर ने एक बार खुलासा किया था कि उनके पिता उनके एक्टिंग करियर के पक्ष में नहीं थे, क्योंकि वह चाहते थे कि वह उनके नक्शेकदम पर चलें और CA को करियर के रूप में चुनें, लेकिन पत्रलेखा को एक्टिंग में दिलचस्पी थी और उन्होंने इसे करियर के रूप में अपनाया.

फिल्म 'सिटी लाइट्स' से ली बॉलीवुड में एंट्री

आपको बता दें, बॉलीवुड में मौका मिलने से पहले पत्रलेखा को अपने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ब्लैकबेरी, टाटा डोकोमो और कई अन्य विज्ञापनों सहित कुछ विज्ञापनों में आने का मौका मिला. 2014 में पत्रलेखा ने राजकुमार के ऑपोजिट फिल्म 'सिटी लाइट्स' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया था.

10 साल से डेट एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं पत्रलेखा और राजकुमार

राजकुमार राव और पत्रलेखा, एक-दूसरे को पिछले एक दशक से जानते है. दोनों ने बॉलीवुड में फिल्म करने से पहले एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था.अपनी लव स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए, दोनों के 11 से 12 नवंबर के बीच शादी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों चंडीगढ़ में शादी कर रहे हैं. कोविड के चलते शादी में केवल करीबी मेहमान शामिल होंगे.

पत्रलेखा का फिल्मी करियर

'सिटी लाइट्स' के अलावा, पत्रलेखा 'लव गेम्स', 'नानू की जानू 'और 'बॉस', 'बदनाम गली' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT