advertisement
रणबीर कपूर फिल्म 'संजू' से चर्चा में छाए हुए हैं. फिल्म रिलीज होने के बाद कुछ लोग रणबीर कपूर की तुलना रणवीर सिंह से करने लगे हैं. जब रणबीर से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने दो-टूक जवाब देकर तुलना करने वालों की बोलती बंद कर दी है.
दरअसल, एक तरफ रणबीर ने राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में कमाल कर दिखाया है, दूसरी तरफ इस साल आई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर के अलाउद्दीन खिलजी के किरदार की हर तरफ तारीफ हुई थी.
जब दोनों के बीच तुलना की जाने लगी कि कौन बेहतर हैं, तो रणबीर ने रणवीर के लिए कहा:
उन्होंने कहा, ''वो (रणवीर) मुझे प्रेरित और उत्साहित करते हैं. ऐसा भी समय होता है, जब उनकी फिल्में मेरी फिल्मों से ज्यादा चलती हैं. उम्मीद है कि ऐसा भी वक्त आएगा, जब मेरी फिल्में अच्छी कमाई करेंगी. ये दिलचस्प होगा.''
रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ‘रॉकेट सिंह’, ‘वेकअप सिड’, ‘बर्फी’, ‘रॉकस्टार’ जैसी हिट फिल्में दी हैं. वहीं रणवीर सिंह ने 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने 'राम लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है.
(इनपुट PTI से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)