Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रणवीर सिंह से तुलना किए जाने पर रणबीर कपूर ने दिया दो-टूक जवाब

रणवीर सिंह से तुलना किए जाने पर रणबीर कपूर ने दिया दो-टूक जवाब

‘संजू’ के आने से बहस छिड़ गई है कि कौन है बेहतर- रणबीर कपूर या रणवीर सिंह?

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
‘संजू’ के आने से रणबीर का रणवीर से कंपटीशन
i
‘संजू’ के आने से रणबीर का रणवीर से कंपटीशन
(फोटो: Twitter/Collage by Quint Hindi)

advertisement

रणबीर कपूर फिल्म 'संजू' से चर्चा में छाए हुए हैं. फिल्‍म रिलीज होने के बाद कुछ लोग रणबीर कपूर की तुलना रणवीर सिंह से करने लगे हैं. जब रणबीर से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्‍होंने दो-टूक जवाब देकर तुलना करने वालों की बोलती बंद कर दी है.

दरअसल, एक तरफ रणबीर ने राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में कमाल कर दिखाया है, दूसरी तरफ इस साल आई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर के अलाउद्दीन खिलजी के किरदार की हर तरफ तारीफ हुई थी.

जब दोनों के बीच तुलना की जाने लगी कि कौन बेहतर हैं, तो रणबीर ने रणवीर के लिए कहा:

मैंने ‘पद्मावत’ में रणवीर को देखा है. मैं उनकी परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित हुआ था. मुझे लगता है कि वो अद्भुत थे. अब मुझे रणवीर के प्रतियोगी के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसा होना काफी अच्छा है. इससे हम और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित होते हैं.

उन्होंने कहा, ''वो (रणवीर) मुझे प्रेरित और उत्साहित करते हैं. ऐसा भी समय होता है, जब उनकी फिल्में मेरी फिल्मों से ज्यादा चलती हैं. उम्मीद है कि ऐसा भी वक्‍त आएगा, जब मेरी फिल्में अच्छी कमाई करेंगी. ये दिलचस्प होगा.''

रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ‘रॉकेट सिंह’, ‘वेकअप सिड’, ‘बर्फी’, ‘रॉकस्टार’ जैसी हिट फिल्में दी हैं. वहीं रणवीर सिंह ने 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने 'राम लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है.

(इनपुट PTI से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT