Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्टेशन पर गाने वाली रानू मंडल की बॉलीवुड में एंट्री,डब किया गाना  

स्टेशन पर गाने वाली रानू मंडल की बॉलीवुड में एंट्री,डब किया गाना  

पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल रातों-रात स्टार बन गई हैं.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल रातों-रात स्टार बन गई हैं.
i
पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल रातों-रात स्टार बन गई हैं.
फोटो: Youtube

advertisement

पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल रातों-रात स्टार बन गई हैं. बच्चों के सिंगिंग रिऐलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में एंट्री के बाद रानू ने अब बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए उन्हें साइन किया है.

हिमेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रानू, हिमेश की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के लिए ‘तेरी मेरी कहानी’ गाने की रिकॉर्डिंग करते हुए दिखाई दे रहीं हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हिमेश ने एक रिऐलिटी शो के दौरान कहा कि

सलमान भाई के पिता सलीम अंकल ने एक बार मुझे सलाह दी थी कि जब भी तुम लाइफ में किसी टैलेंटेड इंसान से टकराओ तो उसे कभी जाने मत दो. उन्होंने मुझे ये भी कहा था कि उस इंसान को अपने टैलेंट के बलबूते आगे बढ़ने में मदद करो.

इसलिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में रानू को पहला मौका हिमेश रेशमिया ने दिया है. रानू जल्द ही रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में हिमेश और जजेस के साथ नजर आएंगी. और शो में भाग ले रहे बच्चों से भी मुलाकात करेंगी. और अपनी सिंगिंग का जौहर दिखाएंगी.

कौन है रानू मंडल

कुछ दिन पहले रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में रानू एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते हुए नजर आ रहीं थीं.

एक व्यक्ति ने जैसे ही सोशल मीडिया पर उनका वीडिया शेयर किया रानू रातों रात फेमस हो गईं. वीडियो वायरल होने के बाद उनकी किस्मत चमक उठी और कई सिंगिंग ऑफर्स मिलने लगे. अब उन्हें बॉलीवुड से भी ऑफर मिल रहे हैं. खास बात ये कि रानू मंडल की बेटी करीब 10 सालों से अपनी मां से दूर थी, लेकिन इस गाने के वायरल होने के बाद वो भी उनके पास आ गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Aug 2019,11:53 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT