advertisement
यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने अपनी आने वाली चार फिल्मों की रिलीज की घोषणा की है. 'शमशेरा', 'जयेशभाई जोरदार', 'पृथ्वीराज' और 'बंटी और बबली-2' की रिलीज डेट का ऐलान 26 सितंबर को किया गया. इसके अलावा, रणवीर सिंह की '83' की भी रिलीज डेट सामने आ गई है. ऑडियंस को इन फिल्मों का लंबे समय से इंतजार था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद पड़े थियेटर्स के कारण फिल्मों की रिलीज टल गई थी.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की सुपरहिट ऑन-स्क्रीन जोड़ी के साथ आने वाली फिल्म 'बंटी और बबली-2' इस साल 19 नवंबर को रिलीज होगी. वरुण वी शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनर फिल्म मानी जा रही है.
रिलीज के लिए अगला नंबर है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'पृथ्वीराज' का. YRF की बड़े बजट की यह फिल्म अगले साल 21 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के रोल में नजर आएंगे. उनके साथ इस फिल्म में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी दिखाई देंगी. मानुषी छिल्लर इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में संजय दत्त (Sajay Dutt) और सोनू सूद (Sonu Sood) भी अहम भूमिका में होंगे.
दर्शकों को जिन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है, उनमें से एक है रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार'. ये फिल्म 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म में 'अर्जुन रेड्डी' फेम शालिनी पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. दिव्यांग ठक्कर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म गुजराती फैमिली एंटरटेनमेंट बेस्ड है, जिसमें रणवीर एक गुजराती के रोल में नजर आएंगे.
YRF ने जिन 4 फिल्मों के रिलीज डेट अनाउंस की है, उनमें से चौथी है रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अभिनीत शमशेरा. इस फिल्म को एक 'एड्रेनालाईन पंपिंग एंटरटेनर' कहा जा रहा है, जो 18 मार्च 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी मुख्य भूमिका में होंगी.
दर्शक इस फिल्म संजय दत्त के नए लुक और एक्टिंग को देखने के लिए बेताब हैं. इस फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है.
इसके अलावा, रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म '83' की भी नई रिलीज डेट की घोषणा हो गई है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म क्रिसमस, यानी कि 25 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर सिंह, 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान- कपिल देव की भूमिका में होंगे.
बता दें कि 25 सितंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को खोलने का ऐलान किया है. हालांकि, सिनेमाघरों को कोरोना से संबंधित जरूरी कदम उठाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)