Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रणवीर-दीपिका की डेस्टिनेशन वेडिंग, इटली का लेक कोमो क्यों है खास?

रणवीर-दीपिका की डेस्टिनेशन वेडिंग, इटली का लेक कोमो क्यों है खास?

बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड भी है लेक कोमो का फैन 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
फोटो:Twitter
i
null
फोटो:Twitter

advertisement

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की ग्रैंड सगाई के बाद अब दीपिका पदुकोण और रणवीर सिंह इटली के लेक कोमो में शादी करने जा रहे हैं. रणवीर-दीपिका ने अपनी शादी के लिए इटली का लेक कोमो चुना है. 14, 15 नवंबर को दोनों सितारे यहां शादी के बंधन में बंधेगे. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. सुत्रों की माने तो झील के किनारे बने खूबसूरत इस डेस्टिनेशन में 13 नवंबर को संगीत सेरेमनी की रस्में पूरी की जाएंगी.

बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए ये लेक कोमो उनकी पसंदीदा जगहों में शुमार है. आइये आपको बता हैं इस जगह की खासियत कि क्यों ये लोगों का पसंदीदा डेस्टिनेशन है.

फोटो:Twitter 

आपको बता दें कि लेक कोमो इटली की तीसरी सबसे बड़ी लेक हैं. इस लेक की गहराई लगभग 1,300 फीट है. वहीं, ये लेक 146 स्कवायर किलोमीटर लंबी है. लेक कोमो कई मायनों में खास है ये इटली के चहल-पहल इलाके से दूर एल्प्स की पहाड़ी के बीच बसा है.

ये डेस्टिनेशन अभी से नहीं बल्कि रोमन युग से प्रसिद्ध है. हर साल हजारों की तादाद में टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं. यहीं नहीं हॉलीवुड की फेमस सेलिब्रिटीज जॉर्ज क्लूनी और मडोना ने यहां घर खरीदा है.

गॉथिक स्टाइल से बना है पूरा इलाका

लेक कोमो की सबसे बड़ी खासियत यहां का गॉथिक आर्किटेक्चर है. इस इलाके की खूबसूरत इमारते गॉथिक स्टाइल में बनाई गई हैं.

फोटो: Wikimedia Commons

साल में कभी भी बुक कर सकते हैं लेक कोमो

इस लेक की एक और खासियत है, यहां आप पूरे साल बुकिंग कर सकते हैं. यहां मौजूद 15 वेडिंग प्लानर आपकी शादी को यादगार बनाने में पूरी मदद करेंगे.

फोटो:Instagram 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Wikimedia Commons

यहां की पूरी जगह अपनी कलरफुल इमारतों की वजह से भी जानी जाती है. इन रंग-बिरंगे घरों में ज्यादातर सेलिब्रिटीज के घर भी शामिल हैं. शादी या सगाईयों के लिए ही नहीं बल्कि बड़े -बड़े डायरेक्टर अपनी फिल्मों में खूबसूरत लोकेशल शामिल करने के लिए भी लेक कोमो में शूटिंग किया करते हैं. कसीनो रॉयल और स्टार वॉर एपिसोड-II अटैक ऑफ द क्लोन्स की शूटिंग भी यही हुई है.

(फोटो: Facebook)

इटली की तीसरी सबसे बड़ी लेक

लेक कोमो इटली की तीसरी सबसे बड़ी लेक है. यहां आप-पास के गांव घूमने के लिए फेरी की सुविधा उपलब्ध है. यहां आपको पुराने समय की कई संरचनाएं मिल जाएंगी.

फोटो: Facebook)
फोटो: Facebook)
फोटो: Facebook)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Nov 2018,03:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT