Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘डेडपूल 2’ में रणवीर सिंह ने की डबिंग, ऑडियंस को कितना आया पसंद?

‘डेडपूल 2’ में रणवीर सिंह ने की डबिंग, ऑडियंस को कितना आया पसंद?

मार्वेल मूवी के लिए डबिंग करने वाले रणवीर तीसरे बॉलीवुड एक्टर हैं

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
 मार्वेल मूवी के लिए डबिंग करने वाले रणवीर तीसरे बॉलीवुड एक्टर हैं.
i
मार्वेल मूवी के लिए डबिंग करने वाले रणवीर तीसरे बॉलीवुड एक्टर हैं.
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल 2' के हिंदी वर्जन में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आवाज सुनाई देगी. मार्वेल मूवी के लिए डबिंग करने वाले रणवीर तीसरे बॉलीवुड एक्टर हैं. इससे पहले वरुण धवन ने 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' में और टाइगर श्रॉफ ने 'स्पाइडर मैन होमकमिंग' नाम की हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी वर्जन में आवाज दी है.

फॉक्स स्टार इंडिया 'डेडपूल 2' को 18 मई को भारत में रिलीज करेगा. एक बयान के मुताबिक, स्टूडियो एक ऐसा स्टार चाहता था, जो डेडपूल के व्यक्तित्व के साथ तालमेल बैठा पाए और रणवीर का व्यक्तित्व इससे मेल खाता है.

फॉक्स स्टार स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने कहा, "डेडपूल की तरह, रणवीर अपने स्मार्ट, ह्यूमर के लिए पहचाने जाते हैं. वो बेहद साहसी और प्रतिभाशाली एक्टर हैं."

'डेडपूल 2' का हिंदी ट्रेलर सोमवार को जारी हुआ. फिल्म में जॉश ब्रोलिन, मोरेना बैक्करीन, करण सोनी, जैजी बीट्ज, ब्रायना हिल्डब्रांड, स्टीफन कपिची और लेस्ली उगम्स हैं.

हालांकि रणवीर ने जब ट्रेलर ट्वीट करके डबिंग की जानकारी दी, तो ट्विटर पर दोनों तरह की प्रतिक्रिया आई. किसी ने ट्विटर पर रणवीर की तारीफ की, तो किसी को वे पसंद नहीं आए.

रणवीर सिंह का फैन क्लब

जिन्‍हें नहीं पसंद आया रणवीर का डबिंग करना

ट्रेलर देखकर आपको डेडपूल के रूप में रणवीर की आवाज कैसी लगी? कमेंट करके बताइए.

(इनपुट IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT