Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बर्थडे स्पेशल: रणवीर सिंह का ‘बिट्टू’ से लेकर ‘खिलजी’ तक का सफर

बर्थडे स्पेशल: रणवीर सिंह का ‘बिट्टू’ से लेकर ‘खिलजी’ तक का सफर

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का आज जन्मदिन है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
रणवीर सिंह हर फिल्म में अलग-अलग किरदार में दिखाई देते हैं 
i
रणवीर सिंह हर फिल्म में अलग-अलग किरदार में दिखाई देते हैं 
फोटो:Twitter 

advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का आज जन्मदिन है. 2010 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले रणवीर ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं. वो हर फिल्म में अपने किरदार के साथ कुछ अलग और नया करते हुए नजर आते हैं. चाहे वो फिल्म 'बैंड बाजा बारात' का बिंदास बिट्टू हो या 'लुटेरा' का वरुण श्रीवास्तव, तो वहीं ‘राम-लीला' में रौबदार किरदार. रणवीर के जन्मदिन पर नजर डालते हैं उनके अलग-अलग किरदारों पर.

1.बैंड बाजा बारात

रणवीर सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात से की थीफोटो:Twitter 

रणवीर सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से की थी. ये फिल्म दिल्ली के बैंकग्राउंड पर बुनी गई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह अल्हड़, देसी अवतार में दिखाई दिए. हालांकि फिल्म शुरुआती दौर में कम चली, लेकिन अनुष्का और रणवीर की केमिस्ट्री ने सबको अपना दीवाना बना लिया. स्टोरी, रोमांस, दोस्ती, एक्टर्स सबको दर्शकों ने बेहद पसंद किया.

2.लुटेरा

रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरे का पोस्टर फोटो:Twitter 

रणवीर की इस फिल्म की बात करें तो पर्दें पर तो उनके फिल्म में निभाए हुए किरदार को देखकर सब हैरान रह गए थे. पिछली फिल्मों के बाद दर्शकों में उनकी इमेज बिंदास और दिलफेंक युवक की बनी हुई थी, लेकिन इस फिल्म में रणवीर ने अपने किरदार वरुण श्रीवास्तव के जरिए अपनी इमेज को पूरी तरह बदल डाला और पचास के दशक की कहानी में सीधे-सादे दिखने वाले लड़के के किरदार से सभी को चौंका दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. 'गोलियों की रासलीला: रामलीला'

फिल्म रामलीला में रणवीर सिंह का किरदार एक दम अलग थाफोटो:Twitter 

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री ने तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में रणवीर ने पूरा मसाला ट्रीटमेंट देने की कोशिश की है. शेक्सपियर के रोमियो-जूलियट से प्रेरित इस कहानी में एक्शन, ड्रामा और रोमांस का जबरदस्त तड़का लगाया गया था. रणवीर की इस फिल्म में किस और सेक्स फैक्टर खुले अंदाज में पेश किया गया था, जिसमें रणवीर ने अपने अपको बखूबी ढाल लिया था.

4.बाजीराव मस्तानी

बेइंतहा मोहब्बत की अनोखी दास्तां ‘बाजीराव मस्तानी’ में रणवीर सिंह से किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया थाफोटो:Twitter 

बेइंतहा मोहब्बत की अनोखी दास्तां 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह से किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया. कमाल की बात ये कि भंसाली कभी इस फिल्म के लिए सलमान खान और ऐश्वर्या राय को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने अपनी हिट फिल्म 'रामलीला' की हॉट जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को चुना. मराठा साम्राज्य के योद्धा पेशवा बाजीराव के किरदार को रणवीर ने पर्दे पर बखूबी निभाया. बल्कि ये भी कहा जा सकता है कि उन्होंने उस किरदार को जिया है. उन्होंने मराठी लहजे पर जिस तरह मेहनत की है ये देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने फिल्मी सफर को नए मुकाम पर ले जाने की तैयारी में थे.

5. पद्मावत

फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया थाफोटो:Twitter 

फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया. ये उनके और किरदारों से काफी अलग था. इस फिल्म में रणवीर एक महत्वकांक्षी और जुनूनी सुल्तान बने हैं. इस किरदार के लिए रणवीर का लुक काफी अलग तरीके से दिखाया गया था. शानदार कॉस्ट्यूम और मेकअप से हटकर बात की जाए तो रणवीर के किरदार ने थियेटर में लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया था. इस फिल्म में खानाबदोश तुर्की के लोगों का प्रभाव खिलजी के किरदार पर दर्शाया गया है जिसे रणवीर सिंह ने बखूबी निभाया है.

इन दिनों रणवीर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंबा’ को लेकर चर्चाओं में हैं. इस फिल्म में रणवीर एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा रणवीर 'गली बॉय' में स्ट्रीट रैपर और '83' में क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: फंकी स्टाइल जो रणवीर सिंह को बनाता है सबसे अलग

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Jul 2018,09:32 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT