Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बर्थडे स्पेशल: ‘बिट्टू’ से ‘खिलजी तक’.. रणवीर हर किरदार में लाजवाब

बर्थडे स्पेशल: ‘बिट्टू’ से ‘खिलजी तक’.. रणवीर हर किरदार में लाजवाब

रणवीर सिंह की पहली फिल्म से लेकर अब तक के खास किरदारों का सफर

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
रणवीर सिंह के अब तक के फिल्मी किरदारों का सफर
i
रणवीर सिंह के अब तक के फिल्मी किरदारों का सफर
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

‘बैंड बाजा बारात’ का मस्तमौला बिट्टू, ‘लुटेरा’ का संजीदा वरुण श्रीवास्तव.. ‘राम लीला’ में प्रेम लीला करने वाला युवक, तो कभी ‘गुंडे’ बनकर लोगों के दिलों पर पर राज करने वाले रणवीर सिंह का 6 जुलाई को जन्मदिन है. रणवीर ने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं, कभी मासूम नौजवान बनकर पर्दे पर आए, तो वहीं पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी जैसा क्रूर किरदार भी निभाया. उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते रणवीर सिंह के अलग- अलग किरदारों के बारे में-

1. बैंड बाजा बारात (2010)

रणवीर सिंह ने फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से अपने करियर की शुरुआत की, पहली ही फिल्म से रणवीर लोगों के दिलों में छा गए. रणवीर सिंह के किरदार बिट्टू को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा उनकी को-स्टार थीं.

रणवीर सिंह की पहली फिल्म में बिट्टू का किरदार

2. लुटेरा (2013)

‘लुटेरा’ रणवीर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन रणवीर के संजीदा अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया. ‘लुटेरा’ की कहानी 50 के दशक की है, इस फिल्म में सोनाक्षी ने एक जमींदार की बेटी का किरदार निभाया था. रणवीर एक आर्कियोलोजिस्ट बनकर उनके परिवार में शामिल होते हैं और बाद में उस परिवार को धोखा देकर उनकी दुनिया से चले जाते हैं. इस फिल्म में रणवीर का अभिनय शानदार था.

फिल्म ‘लुटेरा’ में रणवीर सिंह का किरदार वरुण श्रीवास्तव(फिल्म स्टिल)

3. गोलियों की रासलीला- रामलीला (2013)

‘रामलीला’ में रणवीर का अलग ही अंदाज नजर आया. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में दीपिका और रणवीर की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई. रील लाइफ की ये जोड़ी रियल लाइफ की भी जोड़ी बन गई. फिल्म की कहानी थी- दो खानदान जिनके बीच सालों से दुश्मनी चली आ रही है. दोनों ही परिवारों के लड़के राम और लड़की लीला एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. गोलियों के साए में राम और लीला की प्रेम-लीला आगे बढ़ती है. इस प्रेम-लीला को रणवीर ने जिस तरह से दीपिका के साथ पर्दे पर उतारा वाकई वो काबिले तारीफ था.

फिल्म ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ में रणवीर सिंह का किरदार राम

4.गुंडे (2014)

फिल्म गुंडे में रणवीर सिंह अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आए, रणवीर का किरदार एक गुंडे का था, जो कोयले की डकैती करता है. अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह कोलकाता के सबसे शक्तिशाली गुंडे होते हैं, जो प्रियंका चोपड़ा के प्यार में पड़ जाते हैं, जिससे उनकी दोस्ती में दरार आ जाती है. रणवीर का ये किरदार उनके अब तक के किरदारों से काफी अलग था. एक पावरफुल गुंडे का किरदार, उनका गुस्सा इस फिल्म में जान डाल देता है.

फिल्म ‘गुंडे’ में रणवीर सिंह का किरदार बिक्रम(फोटो: फिल्म स्टिल)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. बाजीराव मस्तानी (2015)

संजय लीला भंसाली की एक और फिल्म बाजीराव मस्तानी में जब रणवीर सिंह मराठा पेशवा बाजीराव बनकर पर्दे पर आए तो वाकई इस किरदार को उन्होंने जीवंत कर दिया. जिंदगी का हर जंग जितने वाला एक योद्धा कैसे प्यार में अपनी जिंदगी हार जाता है, इसे पर्दे पर रणवीर ने बखूबी पेश किया. पेशवा के किरदार में रणवीर की एनर्जी उनकी संवाद अदायगी देखकर ऐसा लगता है, जैसे हम 17 वीं सदी में चले गए हैं. उनकी बेहतरीन अदाकारी देखकर लगेगा रणबीर शूटिंग के दौरान इस किरदार में पूरी तरह से खो गए हैं.

फिल्म ‘बाजीराव- मस्तानी’ में रणवीर सिंह (फिल्म स्टिल)

6. पद्मावत (2018)

2018 में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत में रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को पर्दे पर साकार किया. फिल्म में वो कुछ ऐसे दुर्दांत दृश्यों को अंजाम देते नजर आए, जिन्हें स्क्रीन पर देखना भी बेहद मुश्किल था. एक ताकतवर और बेरहम सुल्तान के किरदार में ढ़लने के लिए रणवीर ने पूरी ताकत लगा दी, कई दिनों तक वो अकेले भी रहे. कहा तो ये भी जाता है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद रणवीर सिंह को खिलजी के किरदार से बाहर आने के लिए मनोचिकित्सक की मदद लेनी पड़ी थी.

फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह का किरदार अलाउद्दीन खिलजी(फोटो: ट्विटर)

7. सिंबा (2018)

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंम्बा' में रणवीर सिंह का पुलिसिया अंदाज दिखा. रणवीर ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया, जो बेइमानी को पूरी ईमानदारी के साथ करता है. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने साबित कर दिया कि वो कितने वरसेटाइल एक्टर हैं. सिंबा से रणवीर ने बता दिया है कि अलाउद्दीन खिलजी, बाजीराव और कबीर मेहरा बनने के साथ-साथ उनके अंदर एक भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर बनने की भी कूबत है. ‘सिंघम’ के अजय देवगन और ‘दबंग’ के सलमान को भी रणवीर ने अपने रोल से चुनौती दे डाली.

सिंबा में पुलिस वाले के किरदार में थे रणवीर सिंह(फोटो:ट्विटरः

8. गली बॉय (2019)

‘गली बॉय’ में रणवीर एक स्ट्रीट- रैपर के रोल में नजर आए. फिल्म की कहानी मुराद नाम के एक लड़के की है, जो एक रैपर बनना चाहता है, लेकिन उसके घरवालों का सपोर्ट नहीं मिलता. मुराद अपने घरवालों से छिपकर और अपने दोस्तों, एमसी शेर (सिद्धांत चतुर्वेदी) और स्काय (कल्कि कोचलिन) के साथ मिलकर अपना सपना पूरा करता है.

फिल्म ‘गली बॉय’ में रणवीर सिंह का किरदार मुराद (फोटो: ट्विटर)

रणवीर की एक और बड़ी फिल्म ‘83’ जल्द आने वाली है, इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह ने की बुमराह की तारीफ, कहा- हीरा है तू हीरा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jul 2019,03:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT