Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तनुश्री के साथ रवीना,कहा- मैंने नाना के गुस्से के बारे में सुना है

तनुश्री के साथ रवीना,कहा- मैंने नाना के गुस्से के बारे में सुना है

रवीना के अवाला बॉलीवुड के कई सितारे तनुश्री के सपोर्ट में आए हैं

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
तनुश्री के सपोर्ट में रवीना टंडन
i
तनुश्री के सपोर्ट में रवीना टंडन
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी तनुश्री दत्ता का सपोर्ट किया है. पिछले कुछ दिनों से तनुश्री का 2008 वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि तनुश्री दत्ता कार में बैठी हैं और कुछ लोग उनपर हमला कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद रवीना ने ट्वीट किया है- मैंने ये वीडियो पहली बार देखा है, ये सोचकर भी कांप जाती हूं कि वो उस वक्त किस हालात से गुजर रही होगी. एक लड़की पर इस तरह हमला होता है, और पुलिस वहां खड़ी होकर क्या देख रही थी. एक धूर्त शख्स अपने हाथ में कैमरे के साथ नजर आ रहा है. क्या वो पत्रकार है? उस शख्स को पकड़कर उसके खिलाफ केस करना चाहिए.

रवीना ने इसके पहले भी तनुश्री के सपोर्ट में कई ट्वीट किए थे- रवीना ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, ''जब हमारी इंडस्‍ट्री अपनी ही महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने में असफल हो जाए. और हम महिला सशक्तिकरण पर फिल्में बनाते हैं. तो वो पूरी तरह से खोखला लगता है. तनुश्री के मामले में लोगों की चुप्पी दर्दनाक है.

अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, ''इस घटना का कोई गवाह नहीं है. लेकिन इस घटना ने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी. मैंने नाना के साथ काम किया है और उनके गुस्से के बारे में भी सुना है. लेकिन कभी देखा नहीं है. जबकि उन्होंने मेरी मदद की है.''

दस साल पहले की घटना के याद करते हुए उन्होंने लिखा कि अब सोशल मीडिया की वजह से हमारे सामने बहुत सी जानकारी होती है. पहले लोग ज्यादातर गॉसिप वाली मैगजीन पर भरोसा करते थे.

तनुश्री के बारे में ट्वीट करते हुए अपने आखिरी ट्वीट में रवीना ने तनुश्री को सपोर्ट करने की बात कही और ये भी कहा कि ज्यूडिशरी को अपना काम करने करने दीजिए और न्याय सामने आएगा.

ये स्टार कर चुके हैं सपोर्ट

प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर, फरहान अख्तर, ऋचा चड्ढा, ट्विंकल खन्ना जैसे बड़े-बड़े स्टार्स तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में उतर आए हैं. यही नहीं ये स्टार्स सोशल मीडिया पर चल रही #TanushreeDutta मुहिम को सपोर्ट कर रहे हैं.

क्या है तनुश्री के आरोप?

जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में जब तनुश्री से #MeToo कैंपेन के बारे पूछा गया तो उन्होंने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा, "मैं नाम लेना चाहती हूं - एक्टर नाना पाटेकर, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्टर राकेश सारंग और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य. नाना पाटेकर ने फिल्म के एक गाने में मेरे साथ एक इंटिमेट सीन करने की इच्छा जताई थी. मेरे कॉन्ट्रैक्ट में नहीं लिखा था. ये सीन मेरे एक सोलो सीक्वेंस के तौर पर शूट होना था.’’

आरोपों पर क्या बोले नाना पाटेकर?

नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के लगाए आरोपों पर जवाब दिया. नाना पाटेकर ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया कि उन्‍होंने 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान तनुश्री के साथ किसी तरह का उत्‍पीड़न किया था.

'मिरर नाउ' की रिपोर्ट के मुताबिक, जब उसके जनर्लिस्ट ने फोन पर नाना पाटेकर से तनुश्री मामले के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, "मैं इसमें क्या कर सकता हूं, आप ही बताएं." उन्होंने हंसते हुए ये भी कहा कि "सेक्‍सुअल हैरसमेंट का उसका क्या मतलब है? उस दिन मेरे साथ सेट पर 50-100 लोग थे..." नाना पाटेकर ने कहा कि वह कानूनी रूप से इसके बारे में क्या कर सकते हैं, इसके बारे में सोचेंगे.

यह भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता झूठी, पागल और ड्रग एडिक्ट, फूटा राखी सावंत का गुस्सा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Oct 2018,01:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT