advertisement
कोरोना वायरस(Covid19) का वैरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron) देश में धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. वहीं, दूसरी ओर कोरोनावायरस की तीसरी लहर ने देश के कई राज्यों में दस्तक दे दी है. दिल्ली मुंबई समेत कई शहरों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.और कई जगह पर थिएटर को बंद कर दिया है. इसी वजह से फिल्म मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज को एक बार फिर से टाल दिया है. ऐसे में बॉलीवुड के हजारों-करोड़ों रुपए दांव पर लगे हुए हैं. चलिए जानते हैं कि कोरोना वायरस के कारण किन-किन फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है.
कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बाद शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी की रिलीज को टाल दिया गया है. ये फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. फिल्म का बजट लगभग 36 करोड़ रुपए है.
इसके अलावा एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म सात जनवरी को रिलीज होने वाली थी. लेकिन, तीसरी लहर की आहट के बाद फिल्म को एक बार फिर से टाल दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपए से अधिक है.
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज रिपब्लिक डे के मौके पर 21 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी. अब एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. हालांकि, यशराज फिल्म्स ने अभी नई डेट की घोषणा नहीं की है. एक सूत्र ने कहा, 'आपके पास एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है जो देशभर में दर्शकों को पसंद आएगी. ऐसे में आप उसके साथ इतना बड़ा रिस्क नहीं ले सकते हैं.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पृथ्वीराज का बजट लगभग 300 करोड़ रुपए है.
वहीं, अन्य फिल्मों की बात करें, तो प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम 14 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हालांकि, मेकर्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि फिल्म की रिलीज की डाल दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपए है.
जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत सिंह की 'अटैक' 28 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी. वहीं, राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' भी चार फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी. इन सभी फिल्मों के रिलीज को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)