Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऋषि कपूर के जन्मदिन पर उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का पोस्टर जारी

ऋषि कपूर के जन्मदिन पर उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का पोस्टर जारी

पोस्टर में ऋषि कपूर हांथ में एक सूटकेस लिए मस्त मौला अंदाज में चलते नजर आ रहे हैं.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>'शर्माजी नमकीन' के पोस्टर में ऋषि कपूर</p></div>
i

'शर्माजी नमकीन' के पोस्टर में ऋषि कपूर

(फोटो: ट्विटर/@excelmovies)

advertisement

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के जन्मदिन पर उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' (Sharmaji Namkeen ) का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में ऋषि कपूर हांथ में एक सूटकेस लिए मस्त मौला अंदाज में चलते नजर आ रहे हैं.

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म होने के कारण इस फिल्म के साथ फैंस का इमोशनल लगाव है. पोस्टर रिलीज होते ही ट्विटर पर ये ट्रेंड करने लगा है.

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही ऋषि कपूर का कैंसर से निधन हो गया था और फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई थी. इसके बाद परेश रावल ने इस फिल्म को पूरा किया है. ऋषि कपूर के साथ-साथ, मेकर्स ने परेश रावल स्टारर पोस्टर भी रिलीज किया है.

इस फिल्म का डायरेक्शन हितेश भाटिया ने किया है और एक्सेल एंटरटेनमेंट और मैकगफिन पिक्चर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. जूही चावला भी इसमें लीड रोल में हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फरहान अख्तर ने रिलीज किया 'शर्माजी नमकीन' का पोस्टर

एक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को पूरा करने के लिए एक्टर परेश रावल को धन्यवाद दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा,

"हमें एक बहुत ही खास फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का पोस्टर रिलीज करते हुए गर्व हो रहा है, जिसमें हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्टर्स में से एक है ऋषि कपूर के शानदार करियर को हम संभाल कर रखेंगे. उनके प्यार और याद में उनके लाखों फैंस के लिए उनकी आखिरी फिल्म का पहला लुक रिलीज हो रहा है."

ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर रिलीज किया.

ऋषि कपूर की मौत के बाद फिल्म में उनका किरदार निभा रहे अभिनेता परेश रावल ने कहा था,

"ये काम मैंने एक जिम्मेदारी की तरह लिया, ताकि इसके जरिए वह दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी जा सके. वो एक बेहतरीन इंसान थे, जिसके लिए मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. मुझे पता था कि इस किरदार को लेकर कोई लापरवाही नहीं की जा सकती थी."

कैंसर के चलते 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया था. वो आखिरी बार सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'द बॉडी' में नजर आए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT