advertisement
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर पिछले नौ महीनों से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं. पिछले दिनों उनके जल्द ही स्वदेश लौटने की खबरें आईं थीं. लेकिन अब खुद ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी से संबंधित कई बातों का खुलासा किया है.
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा है कि वह कैंसर से पीड़ित थे. न्यूयॉर्क में उनका इलाज चल रहा है.
उन्होंने कहा-
न्यूयॉर्क में इलाज के दौरान एक समय ऐसा भी आया, जब ऋषि कपूर का वजन 26 किलो तक घट गया. उन्होंने ये भी बताया कि चार महीने तक उन्हें भूख भी नहीं लगी थी.
मुंबई मिरर से बात करते हुए एक्टर ऋषि कपूर (66 साल) ने कहा, "बीमारी का पता तब चला जब मैं दिल्ली में शूटिंग कर रहा था. तब मुझे तुरंत मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर में भर्ती होने के लिए कहा गया. शुक्र है, अब मेरी तबीयत में सुधार हो गया है. उस समय मेरा 26 किलो वजन कम हो गया था. क्योंकि मुझे पहले चार महीनों तक भूख नहीं लगती थी. लेकिन अब सात से आठ किलो तक वजन बढ़ा लिया है. मैं बहुत दुबला नहीं दिखना चाहता."
ये पूछे जाने पर कि भारत लौटने की उनकी क्या योजना है, इस पर उन्होंने कहा, "मुझे यहां 11 महीने रहना है, इसलिए अगस्त से पहले वापस आना नहीं होगा. ये बहुत मुश्किल समय रहा है, लेकिन नीतू और मेरे बच्चों (रणबीर और रिद्धिमा) ने बहुत सेवा की. मैं सभी का आभारी हूं. मैं जल्द वापस आने के लिए व्याकुल हूं. मैं अपने आखिरी ट्रीटमेंट के पांच-छह सप्ताह बाद वापसी की योजना बना रहा हूं."
न्यूयॉर्क में इलाज के दौरान ऋषि कपूर की पत्नी और एक्टर नीतू सिंह हमेशा उनके साथ रही हैं. उनके बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भी लगातार अपने पापा से मिलने न्यूयॉर्क जाते रहे हैं. परिवार और दोस्तों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां भी इस दौरान ऋषि से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे, जिसकी तस्वीरें लोगों को सोशल मीडिया पर अकसर देखने को मिली हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)