Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऋषि कपूर ने कहा देश में आपातकाल करें घोषित, लोगों ने किया ट्रोल

ऋषि कपूर ने कहा देश में आपातकाल करें घोषित, लोगों ने किया ट्रोल

ऋषि कपूर ने कहा है कि कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए भारत सरकार को आपातकाल घोषित कर देना चाहिए

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
ऋषि कपूर की मांग भारत सरकार आपातकाल घोषित करें
i
ऋषि कपूर की मांग भारत सरकार आपातकाल घोषित करें
फोटो:Twitter 

advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने कहा है कि कोरोनावायरस से लड़ाई के लिए भारत सरकार को आपातकाल घोषित कर देना चाहिए. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को ऋषि की ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्हें सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनाने लगे.

कपूर ने ट्विटर पर कहा, "हमारे प्रिय भारतवासियों. हमें हरहाल में आपातकाल घोषित कर देना चाहिए. देखिए, देश में क्या कुछ हो रहा है. यदि टीवी पर भरोसा करें तो लोग पुलिकर्मियों को और डॉक्टरों को पीट रहे हैं. स्थिति को नियंत्रित करने का दूसरा कोई तरीका नहीं है. यही हम सभी के हित में है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेकिन ऋषि की इन बातों से सहमति जताने के बदले अधिकांश यूजर्स ने उनके विचारों के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने पूछा, "यह समस्या आपातकाल से कैसे सुधरेगी, जबकि लॉकडॉउन से नहीं सुधरेगी?"

एक यूजर ने कहा कि ‘’शराब पी कर सोशल मीडिया पर गंदगी न फैलाएं’’.

एक अन्य यूजर ने लिखा, "सर यह इतना आसान नहीं है. हमारे पास गरीबों के लिए कोई योजना नहीं कि आखिर वे कैसे जिंदा रहेंगे."
एक यूजर ने लिखा, "आपको धन्यवाद, क्या मुंबई के लोग ऋषि कपूर के घर के चारों ओर 70 मीटर ऊंची दीवार बना सकते हैं, ताकि वह आपातकाल का अनुभव करें और खुश रहें."

एक यूूजर ने लिखा, "शराब पीना और उसे छोड़ना दोनों से समस्या पैदा होती हैं. एक को चुन लें."
एक और यूजर ने लिखा, "रात नौ बजे के बाद के उनके ट्वीट को गंभीरता से न लें."

पिछले 24 घंटो में भारत में 149 नए केस आए हैं. कुलमिलाकर भारत में अब कोरोना वायरस के 873 मामले हो चुके हैं. 79 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है. वहीं 19 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: LIVE COVID19: भारत में पिछले 24 घंटो में 149 नए मामले,अब तक 873 पॉजिटिव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT