advertisement
सैफ अली खान के सितारे इस समय बुलंदी पर हैं. नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज सेक्रेड गेम्स में पुलिस इंस्पेक्टर सरताज सिंह का किरदार निभाने के बाद अब वे एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. यह इस शो की कहानी भारतीय राजनीति के आसपास घूमेगी.
सैफ अली खान इसमें एक राजनीतिज्ञ का किरदार अदा करेंगे. बतौर सैफ यह किरदार चाणक्य पर आधारित होगा.
मैं अमेरिका के उदाहरण देना नहीं चाहता, लेकिन यह हाउस ऑफ कार्ड्स की लाइन पर है. हालांकि इसका फ्रेमवर्क इंडियन पॉलिटिक्स है. इसके प्लॉट में कई हिस्से हैं, जैसे दलित राजनीति, उत्तरप्रदेश पुलिस और उनके बीच का गठजोड़.
लेकिन सैफ अली खान ने इस बात का खुलासा करने से इंकार कर दिया कि यह शो किस वेब प्लेटफॉर्म पर आएगा.
सैफ अली खान अगली बार लाल कप्तान फिल्म में दिखाई देंगे. इसमें उन्होंने नागा साधु का किरदार अदा किया है. फिल्म किरदार के बदले की यात्रा पर आधारित है. लाल कप्तान में सोनाक्षी सिन्हा, दीपक डोबरियाल और मनोज विज भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.
पढ़ें ये भी: सैफ ने माना,‘सेक्रेड गेम्स 2’ को नहीं मिली उतनी कामयाबी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)