Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या सलमान की ‘भारत’ तोड़ेगी रिकॉर्ड? या होगा पिछली फिल्मों सा हाल

क्या सलमान की ‘भारत’ तोड़ेगी रिकॉर्ड? या होगा पिछली फिल्मों सा हाल

ईद पर रिलीज हुईं सलमान की पिछली फिल्में अच्छी कमाई नहीं कर पाईं थीं

सुपर्णा ठोंबरे
बॉलीवुड
Updated:
Salman Khan’s Bharat Box Office Prediction: ईद पर रिलीज हुईं सलमान की पिछली फिल्में अच्छी कमाई नहीं कर पाईं थीं
i
Salman Khan’s Bharat Box Office Prediction: ईद पर रिलीज हुईं सलमान की पिछली फिल्में अच्छी कमाई नहीं कर पाईं थीं
(फोटो: इंस्टाग्राम/सलमान खान)

advertisement

सलमान खान को ईद का बादशाह कहा जाता है. इस बार भी ईद के मौके पर उनकी और कटरीना कैफ की 'भारत' रिलीज के लिए तैयार है. अब क्योंकि फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है, तो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें बढ़ना तो लाजमी है.

सलमान खान की ‘भारत’ 4000 स्क्रीन्स पर 5 दिन लंबे वीकेंड पर रिलीज हो रही है. इसके आगे-पीछे ‘भारत’ को टक्कर देने के लिए कोई बड़ी हिंदी फिल्म नहीं है.

फिल्म बिजनेस एनालिस्ट, अतुल मोहन ने कहा कि अगर सब कुछ सही रहता है, तो फिल्म पहले दिन 20-25 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. वहीं पहले वीकेंड इसका कलेक्शन 125 करोड़ तक जा सकता है.

लेकिन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 और एक हॉलीवुड फिल्म के रूप में इसके सामने कुछ चुनौतियां भी हैं.

अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी 'भारत' की रिलीज के दिन ही, वर्ल्ड कप में इंडिया का पहला मैच है. वहीं रविवार, 9 जून, जो फिल्म की कमाई के लिहाज से बड़ा दिन है, इस दिन इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच है. इसके अलावा, हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म 'एक्स-मेन डार्क फीनिक्स' भी 'भारत' के साथ रिलीज हो रही है.

‘इस फिल्म के जरिए अली अब्बास जफर और सलमान खान तीसरी बार साथ आ रहे हैं. उनकी पिछली दोनों फिल्में- ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’, बड़ी हिट रही थीं. इसलिए हमें उम्मीद है कि ये फिल्म भी अच्छा परफॉर्म करेगी.’
अतुल मोहन, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट

लेकिन सलमान खान की फिल्मों के मुकाबले, 'भारत' के लिए उत्साह कम नजर आ रहा है. उनकी पिछली दो ईद पर रिलीज हुई फिल्में- ‘ट्यूबलाइट’ और ‘रेस 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में नाकाम रहीं थी. फिल्म के गानों को भी ऑडियंस ने नकार दिया था.

अतुल मोहन ने कहा, 'सलमान खान की फिल्मों को लेकर जितना एक्साइटमेंट होता है, उतना इस बार नहीं है. आखिर में सबकुछ कंटेंट होता है. अली अब्बास जफर और सलमान ने दो हिट फिल्में दी हैं, और 'भारत' सलमान की कोई आम फिल्म नहीं है. उन्होंने इस फिल्म में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं. ये दिलचस्प होगी.'

'भारत' में सलमान-कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Jun 2019,05:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT