advertisement
बॉलीवुड के भाईजान सलमान हर बार एक नए धमाके के साथ एंट्री लेते है. हाल ही में ईद पर रिलीज हुई उनकी फिल्म 'भारत' की भी बॉक्स ऑफिस पर एंट्री धमाकेदार रही. बुधवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडिया में पहले ही दिन में 42.3 करोड़ का कलेक्शन किया.
वहीं दो दिनों में 73.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत से रिकॉर्ड भी बना दिए हैं. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी शामिल हैं.
‘भारत’ सलमान खान की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इससे पहले, सलमान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था. 2015 में आई ये फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 39.32 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. लेकिन अब सबसे बड़ी ओपनर का खिताब 'भारत’ ने अपने नाम दर्ज कर लिया है.
सलमान ने इसका पूरा क्रेडिट अपने फॉलोअर्स को दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मेरे करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने के लिए सभी को बहुत- बहुत शुक्रिया. जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा खुश किया वो ये लोगों का फिल्म के बीच राष्ट्रगान के लिए खड़े होना. हमारे देश के लिए इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता... जय हिंद भारत.'
42.3 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन के साथ, भारत ने अक्षय कुमार की ‘केसरी’ को भी पीछे छोड़ दिया है. ‘केसरी’ ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई कर 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने का रिकॉर्ड बनाया था.
सभी फिल्मों के कलेक्शन को गिना जाए तो हॉलीवुड की हिट फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के बाद 'भारत’ 2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. एंडगेम ने पहले दिन बंपर 53 करोड़ रुपये के कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया था. 42.3 करोड़ के साथ ‘भारत’ इस लिस्ट में दूसरे और 21 करोड़ के साथ अक्षय की पीरियड फिल्म 'केसरी' इसमें तीसरे नंबर पर है.
'भारत' ने फिल्म की एडवांस बुकिंग लिस्ट में भी अपना नाम शामिल करवाया है. ‘भारत’ इस लिस्ट में छटे नंबर पर है. इस फिल्म के लिए 24 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड हुई थी. लिस्ट में एक बार फिर ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने 49.62 करोड़ के साथ टॉप किया है.
वहीं 'बाहुबली 2’ 37.53 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है और ‘एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर’ 29. 14 करोड़ रुपये के साथ तीसरे पर. करोड़ों का कलेक्शन करने वाली, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ 26. 27 करोड़ की एडवांस बुकिंग के साथ चौथे नंबर पर है. एडवांस बुकिंग में सलमान की 'टाइगर जिंदा है' 24.76 करोड़ रुपये के साथ पांचवें स्थान पर, तो ‘भारत’ छठे पर है.
‘भारत’ के कलेक्शन के साथ ही सलमान की ये फिल्म इंडिया के टॉप पांच ओपनर्स में शामिल हो गई है. सभी भाषाओं में 121 करोड़ के कलेक्शन के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर 'बाहुबली 2' है. वहीं दूसरे नंबर पर 53 करोड़ कलेक्शन के साथ ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ और तीसरे नंबर पर 52.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने अपना नाम दर्ज करवाया है. वहीं चौथे नंबर पर ‘भारत’, पांचवे नंबर पर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और छठे नंबर पर ‘प्रेम रतन धन पायो’ लिस्ट में शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)