advertisement
इंतजार की बेचैनी क्या होती है अगर अभी आपको किसी से समझनी हो तो वो आप सलमान खान के फैन्स से समझ सकते हैं. 20 साल पुराना केस, 5 साल की सजा और फिर 50 घंटे की जेल. ये सलमान खान की फिल्मी नहीं रियल लाइफ की कहानी है. इस कहानी में सलमान अकेले नहीं थे उनके साथ थे उनके लाखों फैन्स. और चाहने वालों के चेहरे पर थी मायूसी और बेचैनी से कर रहे थे इंतजार.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की कोर्ट ने दोषी करार दिया था. लेकिन जोधपुर जेल में दो रातें बिताने के बाद सलमान खान को कोर्ट से जमानत मिल गई. जिसके बाद सलमान शनिवार को जोधपुर से मुंबई अपने घर पहुंच गए. सलमान के स्वागत के लिए उनके घर के बाहर हजारों की तादाद में फैन्स जमा हुए.
हजारों की संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हाथों में सलमान की तस्वीरें, बैनर लेकर उनका इंतजार कर रहे थे. सलमान खान ने भी उन्हें मायूस नहीं किया. जेल की थकावट के बाद भी वो अपने फैंस से मिलने अपने घर की बालकनी में आये. सलमान ने इशारों ही इशारों में अपने फैंस से कहा कि अब वो भी आराम करें और सलमान भी सोने जा रहे हैं.
सलमान ने ब्लैक रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी. हल्की मुस्कान के साथ सलमान ने अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी पर खड़े होकर लोगों का शुक्रिया अदा किया. सलमान खान के बालकनी में खड़े होते वक्त उनकी मां और पिता सलीम खान भी साथ थे. इस दौरान सलमान ने गोद में अपने भांजे आहिल को उठा लिया. आहिल सलमान की बहन अर्पिता के बेटे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान के जेल से छूठ कर घर आने पर सबसे पहले उनसे मिलने कटरीना कैफ पहुंची थीं.
साल 1998 में सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे 1998 में राजस्थान के जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे. उसी दौरान 26 सितंबर से लेकर 1-2 अक्टूबर के बीच सलमान खान और उनके साथियों ने 2 चिंकारा और 3 काले हिरणों (ब्लैक बक) का शिकार किया.
लेकिन कोर्ट ने सलमान को 2 दिन में जमानत दे दी. कोर्ट ने उन्हें पचास हजार के मुचलके पर ये जमानत दी है. हालांकि उन्हें 7 मई को कोर्ट के सामने पेश होना होगा. साथ ही वो बिना इजाजत विदेश नहीं जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- सलमान खान के अलावा ये सितारे भी कर चुके हैं जेल की सैर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)