इन खास लोगों के लिए सलमान ने रखी ‘भारत’ की स्पेशल स्क्रीनिंग
‘भारत’ अवॉर्ड विनिंग कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिंदी रीमेक है
क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
i
सलमान खान ने ‘भारत’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी
(फोटो: फेसबुक, योगेन शाह)
✕
advertisement
बॉक्स ऑफिस पर 'भारत' की सक्सेस के बाद सलमान खान और कटरीना कैफ ने 1947 के बंटवारे का अनुभव करने वाले लोगों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. 'भारत' में सलमान खान के कैरेक्टर को इतिहास के अलग-अलग इवेंट्स से गुजरते हुए दिखाया गया है, जिसमें बंटवारा भी शामिल है.
सलमान ने ट्विटर पर एक वृद्ध महिला के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “1947 के बंटवारे को देखने वाले असली परिवारों के लिए 'भारत' की स्पेशल स्क्रीनिंग. इन सभी परिवारों से मिलकर गर्व हुआ.”
‘भारत’ अवॉर्ड विनिंग कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिंदी रीमेक है. ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले दिन रिकॉर्ड 42.3 करोड़ की कमाई की. ये फिल्म इस साल की ही नहीं, सलमान के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. एक हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है.
सलमान खान ने रखी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंगलोगों से मिलती कटरीना कैफबंटवारे का दर्द दिखाती है ‘भारत’परिवारों के साथ सलमान-कटरीना ने बिताया समयएक परिवार के साथ सलमान ने ट्विटर पर शेयर की फोटो
'भारत' में सलमान खान, कटरीना कैफ, तबु, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, सोनाली कुलकर्णी और दिशा पाटनी लीड रोल में हैं.