Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनाक्षी की ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में क्या कर रहे हैं सलमान?

सोनाक्षी की ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में क्या कर रहे हैं सलमान?

फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क 23 फरवरी को रिलीज होगी.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
वेलकम टू न्यूयॉर्क
i
वेलकम टू न्यूयॉर्क
फोटो:Twitter

advertisement

क्या आपको चुलबुल पंडे उर्फ सलमान खान की फिल्म दंबग का 'तेरे मस्त-मस्त दो नैन' गाना याद है. जी हां, वही गाना जिसने सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी को सुपर डुपर हिट बना दिया था.

एक बार फिर ये जोड़ी पर्दे पर फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में साथ नजर आने वाली है. सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्हें तो साफ तौर पर देखा जा सकता है, लेकिन सलमान का चेहरा नहीं दिखाया गया है. सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा है - (WHO DAT?!?!?! Can you guess who darji madam is measuring?) कौन है ये? क्या आप बता सकते हैं कि दर्जी मैडम किसका नाप ले रही हैं?

नैना फिसल गए

सोनाक्षी के इस गाने के बोल भी पिछले गाने की तरह नैनों पर ही बनाया गया है. गाने के बोल हैं नैना फिसल गए. इस गाने को साजिद-वाजिद ने अपनी धुनों से सजाया है. फिल्म में सोनाक्षी के साथ दिलजीत दोसांज बतौर हीरो काम कर रहे हैं. लेकिन इस फिल्म में सलमान की स्पेशल एंट्री है.

आ रही है फिल्म-वेलकम टू न्यूयॉर्क

सोनाक्षी की कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. फिल्म में करण जौहर, सुशांत सिंह राजपूत, राणा डग्गुबती और रितेश देशमुख भी फनी किरदारों में दिखाई देंगे. मजे की बात ये है इस फिल्म में करण जौहर का डबल रोल है. बॉम्बे वेलवेट के बाद एक बार फिर करण जौहर को ऑनस्क्रीन इस अंदाज में देखना काफी मजेदार नजर आ रहा है.

फिल्म में सोनाक्षी बनीं गुजराती

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक गुजराती लड़की के किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म में सोनाक्षी ने गुजराती फैशन डिजाइनर जीनल पटेल का रोल निभाया है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है इंडो-अमेरिकन डायरेक्टर चाकरी टोलेटी ने, जो 23 फरवरी को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT