Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ‘पद्मावती’ के समर्थन में सलमान खान, कहा-फिल्म में नहीं है कुछ गलत

‘पद्मावती’ के समर्थन में सलमान खान, कहा-फिल्म में नहीं है कुछ गलत

फिल्म पद्मावती की रिलीज को लेकर जारी विरोध और विवाद के बीच सलमान खान ने संजय लीला भंसाली का समर्थन किया है

द क्विंट
बॉलीवुड
Updated:
भंसाली का समर्थन करते हुए सलमान ने कहा है कि उनकी फिल्मों में कभी भी कुछ भी गलत नहीं दिखाया जाता
i
भंसाली का समर्थन करते हुए सलमान ने कहा है कि उनकी फिल्मों में कभी भी कुछ भी गलत नहीं दिखाया जाता
फोटो : कोलाज

advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर देश भर में चल रहे विरोध और विवाद के खींचतान के बीच अब सलमान खान भी फिल्म के समर्थन में आगे आए हैं. उन्होंने कहा है कि देखने से पहले फिल्म के बारे में कोई राय बनाना ठीक नहीं है.

भंसाली को मिला सल्लू का साथ

फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही 'पद्मावती' पर विवादों के बादल मंडराने शुरू हो गए थे. कभी फिल्म के सेट को आग के हवाले किया गया, तो कभी संजय लीला भंसाली पर हमला किया गया. और जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ती गयी, विवादों का नाता भी गहराता गया. आए दिन फिल्म को लेकर एक नया विरोध सुनने को मिलता है. इन सब के बीच फिल्म के ट्रेलर, पोस्टर और गाने लगातार रिलीज हो रहे हैं और लोगों की फिल्म को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं.

बॉलीवुड के लोग भी अपने-अपने अंदाज में भंसाली का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. और अब सलमान खान भी फिल्म के विवाद पर खुलकर सामने आए हैं. खामोशी , हम दिल दे चुके सनम और सांवरिया जैसी फिल्मों में भंसाली के साथ काम कर चुके सलमान ने कहा है कि भंसाली एक महान फिल्म निर्माता हैं. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान ने कहा-

बिना फिल्म देखे पहले से कोई भी फैसला नहीं करना चाहिए. संजय लीला भंसाली कभी गलत फिल्में नहीं बनाते. उनकी फिल्मों में कभी भी कुछ भी गलत नहीं दिखाया जाता. सब कुछ अच्छा और शानदार होता है. सेंसर बोर्ड को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. इस बारे में निर्णय करने का अधिकार केवल सेंसर बोर्ड को है कि फिल्म रिलीज के लिए उपयुक्त है या नहीं.”
सलमान खान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IFTDA भी भंसाली के समर्थन में आगे आया

सलमान के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां भी संजय लीला भंसाली के साथ आ गई है. इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन समेत 5 फिल्म संगठन ने मिलकर भंसाली के पक्ष में अभिव्यक्त‍ि की आजादी को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से फिल्म रिलीज के मामले में दखल की अपील की है. एसोसिएशन ने फिल्म को लेकर हो रहे विरोध के खिलाफ 16 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का फैसला लिया है.

इस बीच खबर है कि 'पद्मावती' के मेकर्स वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने फिल्म का विरोध करने वाले संगठनों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद विरोधियों को फिल्म दिखाएंगे, ताकि फिल्म को लेकर उनकी गलतफहमी दूर हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Nov 2017,01:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT