advertisement
सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुल्तान’ चीन में रिलीज हो गई है. इसे 11 हजार स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म कुश्ती पर आधारित है, जिसमें इमोशन भी है. चाइनीज सबटाइटल के साथ रिलीज किया गया है.
बॉलीवुड की 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फिल्मों ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल दिखाया है. ये सिलसिला साल 2011 में आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' से शुरू हुआ है.
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श जो चीन में हिंदी फिल्मों के मार्केट पर भी नजर रखते हैं, उनके मुताबिक, चीन में हिंदी फिल्म दिखाए जाने के लिए स्क्रीन की तादाद भी बढ़ाई गई है.
‘बजरंगी भाईजान’ के बाद ये सलमान खान की दूसरी फिल्म है जो चीन में रिलीज हुई है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, ‘बजरंगी भाईजान’ ने चीन में 286 मिलियन युवान (4.2 करोड़ डॉलर) का कलेक्शन किया था. आमिर खान की थ्री इडियट्स और दंगल ने भी चीन में जबरदस्त कमाई की है.
(इनपुट : Telegraph India)
साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने जब चीन में अपना जादू चलाना शुरू किया तो सब हैरान रह गए. इस फिल्म ने कई खिताबों के बाद एक और खिताब अपने नाम कर किया. चीन में IMDB की ओर से जारी एक सालाना सर्वे में दंगल फिल्म ने टॉप रैकिंग हासिल की है.
चीन में दंगल से करीब 1200 करोड़ रुपये झटकने में कामयाब रही. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हर तरह के फॉर्मेट में फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 1975 करोड़ रुपये रहा.
आमिर और सलमान खान की फिल्मों में इतनी कमाई को देखते हुए लगता है कि बॉलीवुड फिल्मों को चीन का कमाऊ बाजार मिल सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)