Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत पर लगे MeToo के आरोपों पर संजना बोलीं-मेरे साथ कुछ नहीं हुआ

सुशांत पर लगे MeToo के आरोपों पर संजना बोलीं-मेरे साथ कुछ नहीं हुआ

सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर ये खबरें शेयर होने लगीं. कई यूजर्स ने संजना सांघी को भी टारगेट किया

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
(फोटो: इंस्टाग्राम/संजना सांघी)
i
null
(फोटो: इंस्टाग्राम/संजना सांघी)

advertisement

‘दिल बेचारा’ की एक्टर संजना सांघी ने दो साल पहले सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर सफाई दी है. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में संजना ने इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर कहा कि ये सब केवल अफवाहें थीं. संजना ने ये भी बताया कि उन्हें ये सफाई पेश करने में इतना वक्त क्यों लग गया.

<i>“सभी को लगता है कि केवल सुशांत को परेशानी हुई, लेकिन मैं भी उतनी ही परेशान थी. हम सभी अपना सच जानते थे. मैं जानती हूं कि वो मेरे लिए क्या थे, वो जानते थे कि वो मेरे लिए क्या थे और यही बात मायने रखती है. हम रोजाना सेट पर शूट कर रहे होते थे. जब एक-दो आर्टिकल आते हैं तो आप ध्यान नहीं देते और इसे जाने देते हैं. लेकिन जब ये ज्यादा हो जाए, और ऐसे आर्टिकल जिनका कोई आधार ही नहीं है, उनके लिए या उनको लिखने वालों और उनपर यकीन करने वालों के लिए मेरे मन में कोई सम्मान नहीं है.”</i>
संजना सांघी ने पिंकविला से इंटरव्यू में कहा

संजना ने कहा कि उन आर्टिकल्स में लिखी कोई बात सच नहीं थी और इससे दोनों की दोस्ती पर कभी कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने बताया, “अब जब लोग हम दोनों को साथ में देखेंगे, तो उन्हें हमारा सच पता चल जाएगा. हमारे बीच कुछ नहीं बदला क्योंकि कुछ था ही नहीं. बस ये हुआ था कि हम सभी को सच पर यकीन कैसे करवाएं? सोचिए ये कितना दुखद है कि दो लोग, जो एक-दूसरे को पसंद करते हैं, उन्हें ये सब साबित करना पड़ रहा है.”

संजना ने 2018 की बात याद करते हुए बताया कि फिर कैसे दोनों ने मर्जी से चैट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का तय किया था.

क्या है मामला?

अगस्त 2018 में अफवाहें उड़ी थीं कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्म किजी और मैनी (तब दिल बेचारा का नाम) की को-स्टार संजना सांघी को असहज महसूस करा रहे हैं. अक्टूबर में #MeToo मूवमेंट के दौरान, फिर से ये खबर सुर्खियों में आई थी. इसके बाद सुशांत ने सफाई पेश करते हुए अपनी और संजना की चैट के स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे.

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत ने लिखा था,

<i>“मुझे निजी जानकारी बताते हुए बुरा लग रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि क्या हुआ था, ये बताने का और कोई तरीका नहीं है. शूट के पहले दिन से लेकर आखिरी तक, संजना के साथ सेट पर ये हुआ. मिसकंडक्ट? बिल्कुल भी नहीं. एजेंडा? आप लोग तय करें.”</i>

संजना सांघी ने भी 23 अक्टूबर को ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा था, “यूएस से एक लंबी ट्रिप से लौटने के दौरान, मैंने हमारी फिल्म किजी और मैनी के सेट पर मिसकंडक्ट और मिसबिहेवियर की कई निराधार खबरें पढ़ीं. मैं ये साफ करना चाहूंगी कि मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है. इन खबरों पर विराम लगाइए.”

“सफाई के बाद भी लोगों ने यकीन नहीं किया”

पिंकविला से इंटरव्यू में संजना ने कहा कि सुशांत के स्क्रीनशॉट्स पोस्ट करने के बावजूद लोगों ने यकीन नहीं किया. इसके बाद, संजना ने भी सफाई दी, लेकिन उसका भी कुछ असर नहीं हुआ. उन्होंने कहा, “अगर कुछ हुआ होता, तो हम हमारे पेरिस शेड्यूल पर नहीं जाते, फिल्म पूरी नहीं करते, इसके लिए डब नहीं करते. मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि सच का यकीन करें.”

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को खुदकुशी से मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर ये खबरें शेयर होने लगीं. कई यूजर्स ने संजना सांघी को भी टारगेट किया.

संजना और सुशांत की फिल्म ‘किजी और मैनी’ अब ‘दिल बेचारा’ नाम से रिलीज हो रही है. कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद पड़े थियेटर की वजह से डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म को डिजिटली रिलीज करने का तय किया है. फिल्म 24 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज होगी. ये सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jul 2020,09:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT