advertisement
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन के बाद बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सरोज खान को 20 जून को मुंबई के गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी. इसी हॉस्पिटल के आईसीयू में उनका निधन हुआ है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सरोज खान को लेकर लिखा है, ''उन्होंने डांस को इतना आसान बना दिया था कि कोई भी डांस कर सके. इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ा नुकसान है.''
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने सरोज खान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, ''बचपन से मुझे इंडियन क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग दी गई थी. ये वो थीं, जिन्होंने मुझे फिल्म डांस सिखाया, जब मैंने फिल्में करनी शुरू की थीं.''
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा है, ''डांस की मल्लिका सरोज खान जी अलविदा. आपने कलाकारों को ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान को बहुत खूबसूरती से सिखाया कि “इंसान शरीर से नहीं, दिल और आत्मा से नाचता है”. आपके जाने से नृत्य की एक लय डगमगा जाएगी. मैं पर्सनली ना सिर्फ आपको बल्कि आपकी मीठी डांट को भी बहुत मिस करूंगा.''
सरोज खान ने 'एक दो तीन', 'हम को आज कल है इंतजार' और 'धक-धक करने लगा' जैसे गानों के लिए कोरियोग्राफी की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)