advertisement
कोरियोग्राफर सरोज खान ने फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर आरोप लगाया है कि वो सिने डांसर्स एसोसिएशन CDA के मेंबर्स को पैसे का लालच देकर अपने नए इंस्टीट्यूट ऑल इंडिया फिल्म-टेलीविजन इवेंट्स डांसर्स असोसिएशन (AIFTEDA) में ले जा रहे हैं.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरोज खान मीडिया से बात करते हुए कहा,
सरोज का आरोप है कि गणेश अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं उनका कहना है कि आचार्य एक नया संगठन बना रहे हैं और सीडीए को खराब कर रहे हैं. सरोज ने ये भी कहा कि आचार्य ज्यादा पैसों का वादा करके हमारे डांसर्स ले रहे है.
दरअसल सिने डांसर्स असोसिएशन नाम की संस्था बैकग्राउंड डांसरों की सबसे पुराना संस्थान माना जाता है. ये असोसिएशन फिल्म-टीवी में काम करने वालों डांसर्स के हक के लिए काम करती है जिसकी ब्रांड एम्बैसेडर सरोज खान हैं.
हालांकि, आचार्य ने 17 जनवरी को सरोज खान के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा
"सरोज जी गलत बोल रहे हैं. जब सीडीए को बंद किया जा रहा था तब वो इसे खोलने में हमारी मदद करने के लिए क्यों नहीं आईं. 15 लाख रुपये देकर, सीडीए के लिए पांच कॉर्डिनेटर नियुक्त किए गए थे. 217 मास्टर्स ने एक लेटर पर साइन किया है कि उन्हें किसी कॉर्डिनेटर की जरूरत नहीं है. क्या फेडरेशन के लोग डांस करना जानते हैं क्या उन्हें पता है कि एक अच्छा डांसर कौन है? "
आचार्य ने कहा "सीडीए ने जो 2018 में शुरू हुआ था उसे छह महीने पहले एक कानूनी विवाद के बाद बंद कर दिया गया था. हालांकि, डेरिक विश्वास, जाहिद शेख, अल फहीम सुरानी और रवि कंवर ने ऐसा करने के लिए बिना कोई कोर्ट ऑर्डर दिखाए इसे बंद कर दिया.
वहीं आचार्य के समर्थकों का कहना है कि उन्होंने कभी भी किसी डांसर्स में भेद नहीं किया. एक डांसर ने कहा,
बता दें, यह विवाद तब हुआ जब आचार्य ने सीडीए पर बताई गई रकम से कम डांसर्स का भुगतान करने का आरोप लगाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)