Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सतीश कौशिक के आखिरी शब्द थे- 'मुझे बचा लो', मौत को लेकर जांच शुरू

सतीश कौशिक के आखिरी शब्द थे- 'मुझे बचा लो', मौत को लेकर जांच शुरू

सतीश कौशिक के मैनेजर ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया कि सतीश कौशिक को दिल की कोई बीमारी नहीं थी.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>सतीश कौशिक</p></div>
i

सतीश कौशिक

(फोटो: सोशल मीडिया)

advertisement

एक्टर सतीश कौशिक के निधन (Actor Satish Kaushik Death) के बाद से उनकी मौत पर संदेह उठने लगा है. होली पार्टी की जगह से पुलिस को दवाइयां मिलने के बाद अब सतीश कौशिक के मैनेजर का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिरी समय में उन्हें क्या परेशानी हो रही थी और एक्टर के आखिरी शब्द क्या थे. उन्होंने ये भी बताया कि सतीश कौशिक को दिल की कोई बीमारी नहीं थी. उन्हें अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज था.

इस बीच विकास मालू (उस जगह के मालिक जहां सतीश कौशिक रुके थे) की दूसरी पत्नी ने कौशिक की मौत को लेकर कुछ आरोप लगाए हैं, जिनकी जांच शुरू हो रही है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में, सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय ने बताया कि वो 8 मार्च को एक्टर के साथ दिल्ली में ही थे.

राय ने बताया कि उन्हें 9 मार्च की सुबह 8:50 की फ्लाइट से वापस मुंबई लौटना था. उससे एक रात पहले की बातचीत याद करते हुए उन्होंने बताया, "उन्होंने कहा कि हमारी सुबह की फ्लाइट है, इसलिए हमें जल्दी सो जाना चाहिए. मैं बगल वाले कमरे में सोने चला गया. उन्होंने 11 बजे मुझे फोन कर कहा कि मेरा वाईफाई का पासवर्ड फिक्स कर दो, मुझे एडिटिंग के लिए कागज 2 देखनी है. उन्होंने 11:30 फिल्म देखनी शुरू की और मैं अपने कमरे में वापस आ गया."

क्या थे सतीश कौशिक के आखिरी शब्द?

संतोष राय ने इंटरव्यू में आगे बताया, "रात 12:05 बजे वो जोर-जोर से मेरा नाम पुकारने लगे. मैं दौड़कर उनके पास गया और पूछा कि क्या हुआ है? क्यों चिल्ला रहे हो? मुझे फोन क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा कि मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है, मुझे डॉक्टर के पास ले चलो."

संतोष राय ने आगे बताया कि उनके साथ उनका ड्राइवर और बॉडीगार्ड भी साथ थे. गाड़ी में सतीश कौशिक का सीने का दर्द और बढ़ गया और उन्होंने अपने मैनेजर से कहा, "संतोष, मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राय ने बताया कि उन्होंने गाड़ी में अपनी पत्नी और बेटी को लेकर कहा, "मुझे वंशिका के लिए जीना है. मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा. शशि और वंशिका का खयाल रखना."

'अनुपम खेर और बोनी कपूर के करीब थे सतीश कौशिक'

संतोष राय ने बताया कि इसके बाद उन्होंने एक्टर के भाई के बच्चों को फोन कर जानकारी दी और घर पहुंचकर उनकी पत्नी को बताया. उन्होंने आगे बताया, "इसके बाद मैंने अनुपम खेर जी को फोन किया. सतीश जी मुझसे कहते थे कि अगर कभी कुछ हो जाए या कुछ जानकारी चाहिए हो, तो पहले अनुपम जी और बोनी कपूर को फोन करूं. अनुपम जी ने फोन नहीं उठाया. जाहिर है वो सो रहे होंगे. मैंने संबंधित शख्स को जानकारी दे दी. अनुपम जी ने जल्दी ही कॉल बैक किया. अनुपम जी और बोनी कपूर तुरंत सतीश जी के घर पहुंचे. दोनों सतीश जी के काफी करीबी थे."

दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

वहीं, अब लेटेस्ट अपडेट में, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि एक महिला (विकास मालू की पत्नी) ने सतीश कौशिक की मौत में हत्या की आशंका के आरोप गाए थे, जिसकी जांच के लिए इंक्वायरी शुरू की गई है. दक्षिण पश्चिम जिले के एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है. पुलिस ने बताया है कि बयान दर्ज करने के लिए महिला को बुलाया जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी मालू ने अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखा था.

उधर, विकास मालू ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि सतीश कौशिक से उनकी दोस्ती 30 साल पुरानी थी और आरोपों से वो काफी दुखी है.

"सतीश जी पिछले 30 सालों से मेरा परिवार थे और दुनिया को खराब तरह से मुझे दिखाने के लिए चंद मिनट भी नहीं लगे. मैं सोच भी नहीं सकता उस ट्रैजिडी के बारे में जो हमारी शानदार सेलिब्रेशन के बाद हुई. मैं अपनी चुप्पी तोड़ना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि एक ट्रैजिडी हमेशा अनजानी होती है और किसी का भी उसपर जोर नहीं होता. इसके साथ ही मैं मीडिया से आग्रह करूंगा कि सभी की भावनाओं की कद्र करें. हमारे सभी आने वाले सेलिब्रेशन में सतीश जी को मिस किया जाएगा."
विकास मालू

'वंशिका की शादी देखना चाहते थे सतीश कौशिक'

संतोष राय ने बताया कि सतीश कौशिक अपनी बेटी वंशिका को बड़े होता देखना चाहते थे और उसकी शादी में शरीक होना चाहते थे. उन्होंने कहा, "दोनों एक-दूसरे के काफी करीब थे. जब सतीश जी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाया गया, तो वंशिका फूट-फूटकर रोई. अब वो शांत हो गई है और कुछ नहीं बोलती."

'दोस्तों के साथ होली खेलने दिल्ली आए थे सतीश कौशिक'

उनके मैनेजर ने बताया कि सतीश कौशिक दिल्ली में अपने दोस्तों के साथ होली खेलना चाहते थे. उन्होंने कहा, "वो पिछले 15 दिन से काफी ट्रैवल कर रहे थे - गुवाहाटी, जोधपुर, दिल्ली. इस वजह से वो जिम नहीं जा सके और ठीक से नींद भी नहीं ले पा रहे थे."

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को उस फार्म हाउस से आपत्तिजनक दवाओं के पैकेट मिले हैं, जहां सतीश कौशिक होली खेलने के बाद बीमार पड़ गए थे और बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. फार्म हाउस सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू का है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT