advertisement
फिल्म ‘द लॉयन किंग’ का दूसरा टीजर रिलीज होते ही साथ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सुर्खियों में आ गए हैं. इस फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए आर्यन ने सिंबा के किरदार को अपनी आवाज दी है. वहीं शाहरुख ने भी इस फिल्म में अपनी अवाज दी है. लेकिन फिल्म मेकर्स के लिए परेशानी तब खड़ी हो गई जब शाहरुख और आर्यन की आवाज हू-बू-हू एक जैसी सुनाई दी.
डिजनी की अगले हफ्ते 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘द लायन किंग’ का दूसरा टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया. इस टीजर में शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने अपनी आवाज दी है. टीजर में आर्यन की आवाज सुनते ही साथ दर्शक कंफ्यूज हो गए. क्योंकि आर्यन की आवाज शाहरुख की आवाज से बेहद मिलती जुलती है.
बात सिर्फ दर्शकों के कंफ्यूज होने की नहीं थी. मामला तब बिगड़ता नजर आया, जब एक सीन को डब करते वक्त शाहरुख और आर्यन की आवाज बिलकुल एक जैसी सुनाई दी. आवाज में अंतर लाने के लिए शाहरुख को दोबारा रिकॉर्डिंग करनी पड़ी.
'द जंगल बुक' के डायरेक्टर ने साल 1994 में आई वर्ल्ड डिजनी की क्लासिक को फिर एक बार लाइव-एक्शन में बदने की कोशिश की है. सिम्बा की असली कहानी को बदले बिना उन्होंने उन्होंने कई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की कोशिश की है. यह फिल्म 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)