Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'Pathan की शूटिंग के लिए आठ देशों के चक्कर लगाए' - सिद्धार्थ आनंद

'Pathan की शूटिंग के लिए आठ देशों के चक्कर लगाए' - सिद्धार्थ आनंद

'पठान' 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है.

IANS
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>'Pathan की शूटिंग के लिए आठ देशों के चक्कर लगाए' - सिद्धार्थ आनंद</p></div>
i

'Pathan की शूटिंग के लिए आठ देशों के चक्कर लगाए' - सिद्धार्थ आनंद

(फोटो: IANS)

advertisement

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग एक्शन फिल्म पठान की शूटिंग दुनिया के आठ देशों में की गई है. इस फिल्म की शूटिंग स्पेन, यूएई, तुर्की, रूस और साइबेरिया, इटली, फ्रांस, भारत और अफगानिस्तान में की गई है ताकि एक शानदार एक्शन थ्रिलर पेश किया जा सके.

सिद्धार्थ कहते हैं, लोकेशन हमेशा मेरी फिल्मों में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं और वे पठान के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि हम दर्शकों के लिए एक ऐसा एक्शन तमाशा पेश करना चाहते हैं जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा हो. दृश्यों में उस पैमाने और विविधता को हासिल करने के लिए, हमने फिल्म और इसके भव्य एक्शन ²श्यों की शूटिंग के लिए आठ देशों के चक्कर लगाए.

वह कहते हैं, हम स्पष्ट थे कि पठान के हर दृश्य को सांस लेने वाला होना चाहिए और हम इसे हासिल करने के लिए सावधानीपूर्वक योजना बना रहे थे. मुझे याद है कि पठान के प्री-प्रोडक्शन में करीब दो साल लग गए क्योंकि हम पूरी तरह से सुनिश्चित होना चाहते थे, कि हम भारत में इसके स्तर को बढ़ाने की कोशिश करने जा रहे हैं.

हमने दुनिया के कुछ सबसे दूरस्थ और सबसे उत्कृष्ट स्थानों में शूटिंग की है, जिसने हमें एक ऐसा ²श्य अनुभव बनाने में मदद की है जो इमर्सिव और आउटलैंडिश है. मैं बस उम्मीद करता हूं कि जब पठान 25 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी तो दर्शकों को एक सिनेमाई मील का पत्थर बनाने का हमारा प्रयास पसंद आएगा.

पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT