advertisement
म्यूजिक डायरेक्टर शेखर रवजियानी को 3 अंडों के लिए 1672 रुपये चुकाने पड़े. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि 3 अंडों के लिए उन्हें जाने माने होटल हयात रिजेंसी को 1672 रुपए देने पड़े हैं. कुछ वक्त पहले एक मामला सामने आया था, जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी राहुल बोस ने डब्लू मैरियट होटल का बिल सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्हें 2 केलों के लिए 442 का बिल थमा दिया गया था.
बिल शेयर करते हुए शेखर ने लिखा है, ‘’तीन अंडों की सफेदी के लिए 1672 रुपये? ये जरूरत से ज्यादा महंगा खाना था’’
शेखर ने ट्विटर पर एक बिल शेयर किया है, जिसमें 3 अंडों की कीमत 1672 रुपए दिखाई दे रही है. शेखर का ये बिल देखकर फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे है. कुछ लोग सेलिब्रिटी से होटल द्वारा मनमाना पैसे हड़पने की बात कर रहे हैं तो कुछ फैंस शेखर को ठेले पर सस्ते अंडे खाने की सलाह दे रहे हैं.
इससे पहले चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मेरियट होटल में एक्टर राहुल बोस से दो केलों के लिए 442 रुपये वसूले गए थे. इसके बाद चंडीगढ़ के आबकारी एवं कराधान विभाग ने जेडब्ल्यू मेरियट होटल पर 25,000 रुपये जुर्माना लगाया था. राहुल बोस ने ये वीडियो 22 जुलाई को शेयर किया था. वीडियो की शुरुआत में वो रूम की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि जिस होटल में वो रुके हैं उनकी सर्विस काफी अच्छी है. लेकिन बाद में वो बताते हैं कि वर्कआउट के बाद उन्होंने दो केले ऑर्डर करवाए जो उन्हें मिले भी लेकिन उनके साथ जो बिल आया उसे देखकर वो हैरान हो गए.
राहुल बोस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने होटल की जमकर आलोचना की. इससे पहले भी 5 स्टार होटलों के कई मामले सामने आते रहे हैं जिनकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. हालही में प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा के साथ भी हैरान करने वाला मामला सामने आया था जिसमें उनके खाने में कीड़ा निकला था.
यह भी पढ़ें: होटल को महंगा पड़ा 442 रु में 2 केले बेचना, 25 हजार का लगा फटका
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)